Advertisement
मसीहियों ने किया पापों का प्रायश्चित
गिरजाघरों में उमड़ी मसीही विश्वासियों की भीड़ रांची : मसीही विश्वासियों ने महा उपवास काल चालीसा के पहले दिन राख बुध को गिरजाघरों में उपस्थित होकर यीशु मसीह के दुखभोग और क्रूस पर पीड़ादायक मृत्यु को स्मरण किया़ वहां पुरोहितों ने उनके माथे पर प्रायश्चित व नश्वरता का प्रतीक राख मला़मौके पर संत मरिया महागिरजाघर […]
गिरजाघरों में उमड़ी मसीही विश्वासियों की भीड़
रांची : मसीही विश्वासियों ने महा उपवास काल चालीसा के पहले दिन राख बुध को गिरजाघरों में उपस्थित होकर यीशु मसीह के दुखभोग और क्रूस पर पीड़ादायक मृत्यु को स्मरण किया़ वहां पुरोहितों ने उनके माथे पर प्रायश्चित व नश्वरता का प्रतीक राख मला़मौके पर संत मरिया महागिरजाघर में पल्ली पुरोहित फादर अजय लकड़ा ने अपने संदेश में कहा कि चालीसा काल अपने पापों के प्रायश्चित का समय है़ राख इस बात का प्रतीक है कि हम अपने पाप के लिए शर्मिंदा और दुखी है़
यह हमारी नश्वरता भी दिखाता है और प्रकट करता है कि हम मिट्टी से बने हैं और मिट्टी में मिल जायेंगे़ चालीसा काल में जरूरतमंदों को दान दें, प्रार्थना में अधिक-से-अधिक समय बितायें. उपवास, परहेज और त्याग करे़ यदि अपने पापों का प्रायश्चित नहीं किया, तो पुनरुत्त्थान पर्व मनाने का औचित्य नहीं है़
पुण्य कमाने का समय : फादर थियोडोर
लूर्द की माता मरियम (निर्मला) चर्च सामलोंग में पल्ली पुरोहित फादर थियोडोर टोप्पो ने कहा कि चालीसा काल हमारे लिए पुण्य कमाने का समय है़ इस काल में हम स्वयं पर मनन चिंतन करें और अपनी आध्यात्मिकता की खोज करे़
उन्होंने बाइबिल से उड़ाव पुत्र का दृष्टांत सुनाया. इस दौरान चर्च की संगीत मंडली ने पश्चाताप के भक्तिमय गीत प्रस्तुत किया़ पुरोहित ने आशीषित राख से विश्वासियों के माथे पर क्रूस का चिह्न अंकित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement