खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है. जिससे खिलाड़ी बुलंद हौसले के साथ आगे बढ़ कर गांव व राज्य का नाम रोशन करेंगे. वहीं हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल लड़कों में से 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर इनके कौशल को निखारने का काम किया जायेगा.
Advertisement
गांव में प्रतिभा की कमी नहीं : मंत्री
रातू: नवीन स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान कार्तिक उरांव कॉलेज स्टेडियम बेलांगी में आयोजित सात दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभा महोत्सव का खिताब पंडरा की टीम को मिला. फाइनल मैच में उसने फुटकलटोली की टीम को 3-0 से पराजित किया. वहीं हिसरी की टीम ने लहना की टीम को 3-4 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. […]
रातू: नवीन स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान कार्तिक उरांव कॉलेज स्टेडियम बेलांगी में आयोजित सात दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभा महोत्सव का खिताब पंडरा की टीम को मिला. फाइनल मैच में उसने फुटकलटोली की टीम को 3-0 से पराजित किया. वहीं हिसरी की टीम ने लहना की टीम को 3-4 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि महिला की प्रदर्शनी मैच में सिमलिया ने सुंडील की टीम को 1-0 से पराजित किया. प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर राजेश तिर्की, मैन ऑफ द सीरीज मंगलचंद तिर्की, मैन ऑफ द मैच गुजू उरांव को चुना गया. विजेताओं को अतिथियों ने ट्राफी, खस्सी, जरसी व नगद राशि प्रदान की. मौके पर कला, संस्कृति व खेलकूद मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है.
जबकि कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, विरेंद्र भगत ने एकेडमी के प्रयासों की सराहना कर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को निखारने में मदद मिलेगी. वहीं नागपुरी गायक मुकुंद नायक, मधु मंसुरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किय. माैके पर आकर्षक आतिशबाजी की गयी. समारोह में डॉ लक्ष्मण उरांव, अखौरी नीरज कुमार, निशिकांत सिंह, राजेश सिंह, प्राचार्य रंजीत मिश्रा, बीडीओ देव दास दता, उप प्रमुख महमूद अंसारी, रामचंद्र राम, जेम्स बोन खलखो, अमित तिवारी, गोपाल प्रसाद, प्रदीप महतो, इमरान खान, कृष्णा भगत, महाबीर विश्वकर्मा, विश्राम उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement