Advertisement
गुरुनानक अस्पताल में ही मृत बता दिया गया था विनय को
रांची : शुक्रवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय कुमार को स्कूल के कर्मचारी पहले गुरुनानक अस्पताल ले गये थे. यहां के चिकित्सकों ने विनय को मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद स्कूल के कर्मचारी विनय को लेकर रिम्स के लिए निकल गये. गुरुनानक अस्पताल के सचिव प्रदीप सिंह चड्डा ने बताया कि […]
रांची : शुक्रवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय कुमार को स्कूल के कर्मचारी पहले गुरुनानक अस्पताल ले गये थे. यहां के चिकित्सकों ने विनय को मृत घोषित कर दिया था.
इसके बाद स्कूल के कर्मचारी विनय को लेकर रिम्स के लिए निकल गये. गुरुनानक अस्पताल के सचिव प्रदीप सिंह चड्डा ने बताया कि स्कूलकर्मी रात के करीब 1.00 से 1.30 बजे के बीच विनय को लेकर आये थे. वहां ड्यूटी डाॅक्टर ने देखने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया था. गुरुनानक अस्पताल में बच्चे के नाम का कोई पेपर नहीं बनाया गया था. इधर, रिम्स लाने के बाद रिम्स इमरजेंसी में भी चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था.
जांच को भटकाने की कोशिश बहाना तथ्य
विनय को बुखार था विनय के भाई के मुताबिक वह बीमार नहीं था.विनय डिप्रेशन में था इसकी जानकारी कभी परिवार को नहीं दी गयी.विनय हमेशा कमरे में बंद रहता था स्कूल प्रबंधन ने कभी नहीं बताया, भाइयों के अनुसार सबके साथ खेलता-कूदता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement