-10 जिलों में 241 केंद्रों पर हुई परीक्षा
-40 हजार से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित
रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित पांचवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा में राज्य के दस जिलों के 241 केंद्रों पर 73,234 परीक्षार्थी शामिल हुए.
झारखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक सुमंत सिन्हा ने बताया कि परीक्षा में कुल 1,15,233 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें 73,234 परीक्षार्थी शामिल हुए. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. रांची में 27,186 परीक्षार्थी में से 18,334; जमशेदपुर में 10,956 में से 7,452; बोकारो में 18,593 में से 10,168; धनबाद में 18,180 में से 8,897; दुमका में 6,584 में से 4,757; देवघर में 6000 में से 3,798; कोडरमा में 5,772 में से 3,243; हजारीबाग में 12,412 में से 9,125; पलामू में 5,401 में से 4,205 और लोहरदगा में 4,149 परीक्षार्थी में से 3,159 परीक्षार्थी शामिल हुए .परीक्षा का रिजल्ट जनवरी मध्य तक जारी होने की संभावना है.