Advertisement
शहर में बनेगी 33 कनेक्टिंग सड़कें
पथ निर्माण विभाग ने दी स्वीकृति नाली के साथ बनेंगी कनेक्टिंग सड़कें रांची : रांची शहर के लिए 33 सड़कों की योजना को स्वीकृति मिल गयी है. पथ निर्माण विभाग ने इन सड़कों को बनाने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. अब टेंडर सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर इसका काम शुरू कराया जायेगा. ये […]
पथ निर्माण विभाग ने दी स्वीकृति
नाली के साथ बनेंगी कनेक्टिंग सड़कें
रांची : रांची शहर के लिए 33 सड़कों की योजना को स्वीकृति मिल गयी है. पथ निर्माण विभाग ने इन सड़कों को बनाने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. अब टेंडर सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर इसका काम शुरू कराया जायेगा.
ये मुहल्ले की महत्वपूर्ण कनेक्टिंग सड़कें हैं. ये सड़कें शहर की मुख्य मार्ग से जुड़ती हैं. इनका निर्माण नाली के साथ होगा. पथ निर्माण विभाग की इन महत्वपूर्ण गलियों की नालियाें को मुख्य मार्ग में बनी नालियों से जोड़ने की योजना है.
ये सारी सड़कें नगर निगम के अधीन थी. इसे पथ विभाग ने अपने अधीन लेकर बनाने की कार्रवाई शुरू की है. हरिहर सिंह रोड, चापु टोली से हरमू रोड, कार्तिक उरांव चौक से हाउसिंग कॉलोनी, मधुकम रोड आदि की स्थिति काफी खराब हो गयी है. इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. इनके बन जाने से समस्या दूर हो जायेगी.
हरिहर सिंह रोड की समस्या होगी दूर
फिलहाल हरिहर सिंह रोड की स्थिति काफी खराब हो गयी है. नाली नहीं होने की वजह से अपार्टमेंट व लोगों के घरों का पानी सड़क पर बह रहा है. इससे वहां की स्थिति नारकीय हो गयी है. इसे लेकर लगातार हंगामा भी होता रहा है. स्थानीय लोग अपार्टमेंट का पानी सड़क पर बहाने का विरोध भी कर रहे हैं. नाली बन जाने से यहां के लोगों की समस्या दूर हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement