Advertisement
गड़बड़ी: जांच में हुआ खुलासा, रोका गया परमिट 2214 व्यापारी, 3668 करोड़ का व्यवसाय,रिटर्न शून्य
रांची : वाणिज्यकर सचिव निधि खरे ने राज्य के 2214 व्यापारियों के परमिट पर रोक लगा दी है. इन व्यापारियों ने छह माह में 3667.88 करोड़ का कारोबार करने के बाद भी रिटर्न में व्यापारिक गतिविधियां शून्य बतायी थी़ इन पर 224.47 करोड़ का टैक्स बनता है. अब टैक्स व दंड की रकम जमा करने […]
रांची : वाणिज्यकर सचिव निधि खरे ने राज्य के 2214 व्यापारियों के परमिट पर रोक लगा दी है. इन व्यापारियों ने छह माह में 3667.88 करोड़ का कारोबार करने के बाद भी रिटर्न में व्यापारिक गतिविधियां शून्य बतायी थी़ इन पर 224.47 करोड़ का टैक्स बनता है. अब टैक्स व दंड की रकम जमा करने तक इन व्यापारियों के परमिट पर रोक जारी रखने का फैसला किया गया है़.
अप्रैल से सितंबर 2015 की अवधि की हुई जांच : वाणिज्यकर सचिव ने टैक्स चोरी के मामलों की जांच के लिए व्यापारियों की ओर से दाखिल रिटर्न की जांच का आदेश दिया था़ अप्रैल से सितंबर 2015 तक की अवधि के दाखिल रिटर्न की जांच की गयी़ पाया गया कि राज्य के 2214 व्यापारियों ने ‘सुगम जी, सुगम पी और सुगम बी’ का इस्तेमाल कर 3667.88 करोड़ का व्यापार किया है. दूसरे राज्यों से सामान खरीद कर लाने के लिए ‘सुगम जी’ का इस्तेमाल होता है़ ‘सुगम पी’ का इस्तेमाल राज्य के अंदर सामान की खरीद-बिक्री के लिए होता है़ वहीं, ‘सुगम बी’का इस्तेमाल राज्य के बाहर के व्यापारियों को सामान बेचने पर किया जाता है.
1305 व्यापारियों ने 1275.96 करोड़ के सामान दूसरे राज्यों से मंगाये : रिटर्न के आंकड़ों के विश्लेषण से जानकारी मिली कि 1305 व्यापारियों ने ‘सुगम जी’ का इस्तेमाल कर 1275.96 करोड़ के सामान दूसरे राज्यों से मंगाये़ . इस व्यापारिक गतिविधि से 16.49 करोड़ रुपये का टैक्स बनता है़ राज्य के 420 व्यापारियों ने ‘सुगम पी’ का इस्तेमाल कर 1607.64 करोड़ रुपये के सामान की बिक्री राज्य के अंदर की.इस पर 178.40 करोड़ रुपये का टैक्स बनता है. इसी तरह ‘सुगम बी’ का इस्तेमाल कर राज्य के 489 व्यापारियों ने दूसरे राज्य के व्यापारियों को 784.27 करोड़ का सामान बेचा. इस पर 29.59 करोड़ रुपये का टैक्स बनता है.
77 व्यापारियों ने 4.82 करोड़ जमा कराये : मामले की जांच में पाया गया कि इन सभी व्यापारियों ने अपने रिटर्न में व्यापारिक गतिविधियों और टैक्स का दायित्व शून्य बताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव ने इन व्यापारियों के परमिट पर रोक लगा दी है. परमिट डाउनलोड करने पर पाबंदी लगाये जाने का बाद 77 व्यापारियों ने टैक्स के रूप में 4.82 करोड़ जमा कराये हैं. इन व्यापारियों को परमिट डाउनलोड करने की अनुमति दे दी गयी है. इनमें से सीसीएल रजरप्पा ने ही टैक्स के रूप में 1.22 करोड़ जमा कराये हैं.
परमिट पर रोक के बाद टैक्स देनेवाले व्यापारी
प्रतिष्ठान राशि(लाख रु में)
सीसीएल रजरप्पा 122.47
बीम ग्लोबल स्प्रीट एंड वाईन 60.15
कृष्णा ऑटोमोबाइल 25.40
ट्रैक्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 19.77
पारिख मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड 14.58
श्रीराम इंटरप्राइजेज 14.04
इंडो डेनिश टूल रूम 13.96
शर्मा इंटरप्राइजेज 10.80
डॉलर इडस्ट्रीज 9.31
एसीबी इंडिया लिमिटेड 8.62
लवकुश पेट्रोलियम 3.00
स्वाती उद्योग प्राइवेट लिमिटेड 1.50
श्याम सेनिटरी 1.26
केडिया हार्डवेयर 1.30
मां भवानी ट्रेडर्स 5.10
बी लाल एंड कंपनी 4.18
टाइल्स विजार्ड 2.05
पारी फ्यूएल सेंटर 1.97
24 व्यापारियों ने मंगाये एक-एक करोड़ के सामान
जांच में यह भी पाया गया है कि राज्य के 24 व्यापारियों ने एक-एक करोड़ रुपये से अधिक के सामान दूसरे राज्यों से मंगाये हैं. पर इन्होंने भी रिटर्न में व्यापारिक गतिविधियों और टैक्स की देनदारी शून्य बतायी है. इन व्यापारियों में रांची के शुभम श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, शील कुमार सिंह, विकास जैन, विकास कुमार, रेखा कुमारी सहित अन्य के नाम शामिल हैं. इनके अलावा धनबाद के प्रमोद कुमार अग्रवाल, संतोष कांत, निर्मल कुमार राय आदि, पलामू के शशि कुमार गुप्ता, मनौवर हसन सहित अन्य, जमशेदपुर के कुकेश कापड़िया, सिंहभूम के कमल कुमार गुप्ता, देवघर के चिंता विशवेश्वर राव सहित अन्य के नाम शामिल हैं.
करोड़ों का व्यापार कर शून्य रिटर्न दाखिल करनेवाले कुछ व्यापारी (रािश लाख रु में)
व्यापारी प्रतिष्ठान व पता राशि
प्रमोद कुमार अग्रवाल प्रताप प्लास्टिक इंडस्ट्रिज, धनबाद 1489.85
काका मा काका मा बिजनेस हाउस प्रालि, रांची 958.97
शुभम श्रीवास्तव शुभम इंटरप्राइजेज, रांची 944.18
शशि कुमार गुप्ता शिवा मोटर्स, पलामू 622.35
परमजीत सिंह नवलाइट सेंटर, रांची 416.69
जेके इंटरप्राइजेज जेके इंटरप्राइजेज, सिंहभूम 379.36
शील कुमार सिंह श्रेया लाफ साइंस प्रालि, रांची 336.95
विकास जैन आरवी इंटरप्राइजेज, रांची 245.58
प्रदीप जायसवाल प्रवीण ब्रदर्स, रांची 280.80
शुभाकर झा इंडस्ट्रियल एंड माइनिंग एसोसिएट, रांची 277.52
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement