अंडा नहीं खाने वाले बच्चों को केला व अन्य फल देने को कहा गया था़ दिन के खाना को बच्चाें की रुचि के अनुरूप तैयार करने को कहा गया है़ बच्चों को अब तक समान्यत: मध्याह्न भोजन में भात-दाल व सब्जी देने का प्रावधान था़ अब अलग-अलग दिन अलग तरह का खाना देने का निर्देश दिया गया है़ राज्य के 41 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय के लगभग 32 लाख बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है़.
Advertisement
स्कूली बच्चों को अब भोजन के साथ नाश्ता भी मिलेगा
रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को अब दिन में नाश्ता भी मिलेगा़ स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक में पढ़नेवाले बच्चों को सरकार दिन में मध्याह्न भोजन देती थी़ राज्य सरकार ने अब मध्याह्न भोजन के मेनू में भी बदलाव किया है़ इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग […]
रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को अब दिन में नाश्ता भी मिलेगा़ स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक में पढ़नेवाले बच्चों को सरकार दिन में मध्याह्न भोजन देती थी़ राज्य सरकार ने अब मध्याह्न भोजन के मेनू में भी बदलाव किया है़ इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेज दिया है़ मेनू में बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है़ .
विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि इसके लिए अलग से कोई राशि नहीं दी जायेगी़ अल्पाहार की व्यवस्था निर्धारित कुकिंग कॉस्ट एवं अतिरिक्त पोषाहार के लिए दी गयी राशि से ही करनी है़ उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष स्कूली बच्चों को सप्ताह में तीन दिन अंडा देने की योजना की शुरुआत की गयी थी. इसके लिए अलग से राशि उपलब्ध करायी गयी थी़.
भेज पुलाव, फ्राइड राइस भी
बच्चों को अब दिन के खाने में चावल, दाल व हरी सब्जी के अलावा सप्ताह में दो दिन भेज पुलाव व फ्राइड राइस भी मिलेंगे. बच्चों को छोला व चना की सब्जी भी देने का निर्देश दिया गया है़ सप्ताह में एक दिन उबले हुए अंडे की जगह अंडा कड़ी देने को कहा गया है़ सोमवार से शुक्रवार तक नाश्ता 10.30 बजे व खाना 1. 30 बजे से दो बजे के बीच दिया जायेगा़ शनिवार को नाश्ता नहीं दिया जायेगा़ खाना 11 से 11. 30 बजे तक दिया जायेगा़
पकाने का खर्च बढ़ा
मध्याह्न भोजन योजना में खाना पकाने के खर्च में बढ़ोतरी की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है़ बढ़ोतरी एक जुलाई 2015 से प्रभावी होगी. कक्षा एक से पांच के लिए अब प्रति बच्चा कुकिंग कॉस्ट 3.86 पैसा व कक्षा छह से आठ के लिए 5.78 पैसा दिया जायेगा़
दिन नाश्ता भोजन
सोमवार एक उबला अंडा/एक सेव/ एक केला चावल, दाल, हरी सब्जी
मंगलवार मुढ़ी/अंकुरित चना एवं गुड़ चावल, छोला या चना की सब्जी
बुधवार एक उबला अंडा/एक केला भेज पुलाव हरी सब्जी एवं सोयाबीन बड़ी युक्त/चावल, दाल, हरी सब्जी
गुरुवार दो बिस्कुट चावल, दाल, हरी सब्जी
शुक्रवार एक उबला अंडा/एक संतरा/ एक केला चावल, दाल, हरी सब्जी
शनिवार खिचड़ी फ्राइड राइस हरी सब्जी सोयाबीन बड़ी, पालक युक्त तथा अचार, पापड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement