रांची : धुर्वा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक नाबालिग समेत आठ पीएलएफआइ समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सभी का संबंध पीएलएफआइ से है. पकड़े गये अपराधियों में खूंटी निवासी अजीम हब्बारी उर्फ हिमांशु, कर्रा निवासी सुदर्शन गोप, नगड़ी निवासी शहनवाज, शहवाज अंसारी, अनूप होरो, अब्दुल कुद्दूस, सनाउल्लाह व नगड़ी […]
रांची : धुर्वा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक नाबालिग समेत आठ पीएलएफआइ समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सभी का संबंध पीएलएफआइ से है. पकड़े गये अपराधियों में खूंटी निवासी अजीम हब्बारी उर्फ हिमांशु, कर्रा निवासी सुदर्शन गोप, नगड़ी निवासी शहनवाज, शहवाज अंसारी, अनूप होरो, अब्दुल कुद्दूस, सनाउल्लाह व नगड़ी निवासी एक नाबालिग शामिल है़ं उनके पास से पुलिस ने दो देसी लोडेड कट्टा, चार गोली व दो खोखा बरामद किये हैं.
अपराधियों के पास से कई मोबाइल भी बरामद हुए हैं. बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी़ इस दौरान सिटी एसपी जया राय, एएसपी हटिया प्रशांत आनंद, धुर्वा इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह भी उपस्थित थे़
एसएसपी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सीठियो के टंगटंग टोली में ओवरब्रिज के आगे कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं. उनमें कई पीएलएफआइ के सदस्य भी शामिल है़ं सूचना मिलते ही हटिया एएसपी व धुर्वा इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस जैसे ही टंगटंग टोली के पास पहुंची, सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने आठ अपराधी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार भागने में सफल रहे़ पूछताछ में पता चला कि सभी पीएलएफआइ से जुड़े हुए है़ं पकड़े गये युवकों को रिमांड पर लिया जायेगा.
कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं पकड़े गये अपराधी
एसएसपी के अनुसार अजीम हब्बारी उर्फ हिमांशु व सनाउल्लाह दिसंबर माह में तुपुदाना में पीएलएफआइ के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में दिनेश साहू के साथ थे़ मुठभेड़ में दिनेश साहू मारा गया था़ सभी अपराधी बिरसा चौक में एक व्यक्ति से लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने और नगड़ी में बाइक व वाहनों की लूट में शामिल रह चुके है़ं