रांची. रांची नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को भी समाप्त नहीं हुई. रविवार को नगर विकास मंत्री ने अपने आवास पर इन हड़ताली कर्मचारियों के साथ वार्ता की. परंतु वार्ता में ये कर्मचारी लिखित आश्वासन पर अड़े रहे.
इस पर मंत्री ने कर्मचारियों से कहा कि उनकी मांगें ऐसी हैं जिसे तुरंत मंजूरी नहीं दिलायी सकती है. इसलिए सोमवार को वे इस मामले में नगर विकास सचिव से बात करेंगे. इधर मंत्री से हुई वार्ता पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि सोमवार को सचिव के साथ हुई बैठक के बाद ही यह तय होगा कि हड़ताल समाप्त करना है या आगे जारी रखना है.