Advertisement
नक्सलियों ने रोका 50 सड़कों का काम
रांची : कोल्हान व सारंडा वन प्रमंडल क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों का काम कर रहे ठेकेदारों से माओवादियों ने 10 फीसदी लेवी मांगी है़ ठेकेदारों से लेवी के रूप में सड़क की कुल लागत की 10 फीसदी राशि मांगी गयी है़ पहली बार ठेकेदारों से इतनी बड़ी राशि की मांग की गयी है, इससे वे […]
रांची : कोल्हान व सारंडा वन प्रमंडल क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों का काम कर रहे ठेकेदारों से माओवादियों ने 10 फीसदी लेवी मांगी है़ ठेकेदारों से लेवी के रूप में सड़क की कुल लागत की 10 फीसदी राशि मांगी गयी है़ पहली बार ठेकेदारों से इतनी बड़ी राशि की मांग की गयी है, इससे वे परेशान हैं. काम भी शुरू नहीं किया है़ इलाके में सड़क निर्माण का सारा काम बंद है़ बताया जाता है कि माओवादियों की ओर से लेवी की मांग किये जाने के कारण इस इलाके में 80 करोड़ से अधिक की करीब 50 योजनाओं का काम रुक गया है़.
बढ़ा दी लेवी की राशि : इन इलाकों में काम करनेवाले ठेकेदारों ने बताया कि माओवादी पहले कम पैसे लेते थे़ पर अप्रैल-मई के बाद इस इलाके में माओवादियों के दस्ते में ऊंचे पद पर नये लोग आ गये. इसके बाद माओवादियों ने लेवी की राशि बढ़ी दी है. डर के कारण कोई पुलिस-प्रशासन के पास भी नहीं जा रहा. पुलिस इसकी लिखित शिकायत मांगती है. लिखित शिकायत करने पर जान का खतरा बना रहता है.
लोगों को हो रही परेशानी : सिर्फ हाट गम्हरिया रोड के आसपास 15 से ज्यादा गांव हैं. सड़कें नहीं बनने से इन गांवों में आना-जाना मुश्किल हो गया है. बारिश में यहां की सड़कों पर चलना मुशकिल है. सड़कें अधूरी होने से स्थिति और भी खराब हो गयी है. गाड़ियों के परिचालन में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
कौन-कौन सी सड़क
का निर्माण रुका
लजोरा मेन रोड से गम्हरिया तक
सरबील से से पाटुंग तक
गिरू से काटाबंधु
पांडुआ से कोंडागेल
मानकी टोला से सालकीन
बेहरा से मोराश्रम
चोरारप्पा से तिरिगडिरी
पीडब्ल्यूडी रोड से बंधुनाथ
नंदपुर समाज रोज से रोबो
सेरेंगदा कोरा नदी से पांडुआ
रूंगीकोचा रोड
तेंताडीह से सोडा
जंतगडा से कोनहारी
काटागिरी से लोंगरबोद़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement