21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. फरजी डिग्री व बीएड में नामांकन को लेकर की थी ठगी, रिजॉयस मिशन का डायरेक्टर पीपी राजा रेड्डी गिरफ्तार, जेल

रांची: लालपुर पुलिस ने छात्रों को फरजी डिग्री देने और बीएड में नामांकन के नाम पर रुपये की ठगी के मामले में गुरुवार को आंध्रप्रदेश निवासी पीपी राज रेड्डी को कांटा टोली स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. रेड्डी वह कोचिंग संस्थान रिजॉयस मिशन ग्रुप का डायरेक्टर है और उस पर ठगी का आरोप […]

रांची: लालपुर पुलिस ने छात्रों को फरजी डिग्री देने और बीएड में नामांकन के नाम पर रुपये की ठगी के मामले में गुरुवार को आंध्रप्रदेश निवासी पीपी राज रेड्डी को कांटा टोली स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. रेड्डी वह कोचिंग संस्थान रिजॉयस मिशन ग्रुप का डायरेक्टर है और उस पर ठगी का आरोप है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने 25 दिसंबर, 2015 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी के बाद पुलिस को उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी सिटी डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने दी.

इधर, पीपी राजा रेड्डी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही हजारीबाग निवासी भुक्तभोगी आनंद कुमार भी लालपुर थाना पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उससे स्नातक की डिग्री देने के नाम पर 22 हजार रुपये लिये गये थे और उसे डिग्री दी गयी थी. वह उसी डिग्री के आधार पर रेलवे की परीक्षा दे चुका है. परीक्षा के बाद जब उसकी डिग्री की जांच हुई, तब उसे पता चला कि डिग्री फरजी है. इधर, गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पीपी राजा रेड्डी से पूछताछ की, तब उसने बताया कि धोखाधड़ी में उसका हाथ नहीं है. वह छात्रों को रुपये लौटाने को तैयार है.

ज्ञात हो कि पीपी राजा रेड्डी रांची के सर्कुलर रोड और कांटाटोली के पास दो ऑफिस चलाता था. ठगी की शिकायत के बाद जब छात्र रुपये मांगने अॉफिस पहुंचने लगे, तब सर्कुलर रोड स्थित ऑफिस को बंद कर दिया गया. बताया जाता है कि वह कई लोगों से बीएड में नामांकन के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डायरेक्टर रेड्डी गायब हो गया था. लालपुर पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि वह कांटाटोली चौक स्थित ऑफिस में है, तब पुलिस ने वहां छापेमारी की. ऑफिस से जब पुलिस राजा को गिरफ्तार कर निकल रही थी, तभी उसने झटका देकर भागने की भी कोशिश की, लेकिन लालपुर थाने के होमगार्ड ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. उसके बाद उसे थाना लाया गया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें