Advertisement
राज्य के नौ गांव व एक शहर बनेंगे धुआंरहित
रांची : राज्य के नौ गांव व एक शहर अब धुआंरहित बनेंगे. इंडेन ने ऐसे गांवों को चिह्नित किया है. इसमें रांची के तीन, गिरिडीह के एक, सरायकेला-खरसावां के चार व सिंहभूम इस्ट के एक गांव शामिल हैं, जबकि गिरिडीह शहर को भी धुआंरहित बनाया जाना है. ऐसे गांवों को धुआंरहित बनाने के लिए कंपनी […]
रांची : राज्य के नौ गांव व एक शहर अब धुआंरहित बनेंगे. इंडेन ने ऐसे गांवों को चिह्नित किया है. इसमें रांची के तीन, गिरिडीह के एक, सरायकेला-खरसावां के चार व सिंहभूम इस्ट के एक गांव शामिल हैं, जबकि गिरिडीह शहर को भी धुआंरहित बनाया जाना है.
ऐसे गांवों को धुआंरहित बनाने के लिए कंपनी ने हर परिवार में एक गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए इंडेन के अधिकारी व गैस एजेंसियों को काम में लगाया गया है. वे गांव के लोगों को एलपीजी के फायदे व लकड़ी व कोयला के इस्तेमाल से होनेवाले नुकसान के बारे में बतायेंगे.
डीएसओ देंगे प्रमाण-पत्र
हर परिवार में कनेक्शन देने के बाद डीएसओ प्रमाण-पत्र देंगे. इसके बाद गांव को पूरी तरह से धुआंरहित गांव व शहर घोषित कर दिया जायेगा.
ये गांव, शहर बनेंगे धुआंरहित
गिरिडीह शहर, रांची का चंदाघासी, बोड़ेया व तुंबागुट्टू, गिरिडीह का नवाटांड़, सरायकेला-खरसावां का तेलीसाइ, भोद्दा, कृष्ष्णपुर व ब्रांबो, सिंहभूम इस्ट का पदमपुर.
ये हैं चुनौतियां
इंडेन के रांची के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश सरोज ने कहा कि गांव को धुआंरहित बनाने में काफी चुनौतियां हैं. झारखंड में कोयला व लकड़ी आसानी व सस्ता उपलब्ध होने के कारण गैस कनेक्शन के लिए लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
राज्य के नौ गांव व एक शहर को धुआंरहित बनाना है. इसे चिह्नित कर लिया गया है. लोगों को मालूम होना चाहिए कि लकड़ी व कोयला के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
राकेश सरोज, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement