नगर विकास विभाग ने पांच सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए मेकन से डीपीआर बनवाने की बात कही. 14 मार्च 2015 को विभाग ने कहा था कि डीपीआर छह माह में बन जायेगी. पर आज तक नहीं बनी.
प्रशासन ने शहर की कई सड़कों को वन-वे करने का प्रस्ताव दिया था. पर नहीं हुआ. पिछले साल जितनी बातें कही गयी, उन पर अमल किया जाता, तो आज शहर में जाम की समस्या जरूर कम हो गयी होती.