रांची : महिला ठेकेदार कंचन कुमारी ने भवन निर्माण प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव लोचन बख्शी व ठेकेदार बिनू पर रिवाल्वर के बट से हमला करने का आरोप लगाया है़.
मामले को लेकर कंचन ने लालपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उसका आरोप है कि टेंडर के लिए कार्यपालक अभियंता ने दो प्रतिशत की मांग की थी, नहीं देने पर टेंडर भी नहीं दिया और मारपीट की. इधर, लालपुर पुलिस ने सदर अस्पताल में महिला का इलाज करवाया. कंचन के अनुसार उसने रांची विवि छात्रावास के पीछे स्थित भवन निर्माण प्रमंडल के काम के लिए टेंडर डाला था. टेंडर पास करने के लिए कार्यपालक अभियंता ने दो प्रतिशत कमीशन की मांग की थी.
कमिशन नहीं देने पर टेंडर किसी और को दे दिया़ इस संबंध में कंचन कुमारी ने जब अभियंता से पूछताछ की, तब ठेकेदार पर बिनू के साथ मिल कर रिवाल्वर के बट से सिर पर वार किया. इधर, पुलिस के अनुसार महिला के सिर पर मामूली चोट आयी है. पुलिस जांच कर रही है़