आयकर विभाग की पटना और रांची स्थित अनुसंधान शाखा ने बुधवार को धनबाद के डेको ग्रुप और एसबी कंस्ट्रक्शन के धनबाद, कोलकाता और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. दोनों ग्रुप के ठिकानों से मिले दस्तावेज की जांच पड़ताल के दौरान 70 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति अर्जित किये जाने की जानकारी मिली है. ग्रुप के लोगों ने अपनी इस काली कमाई को कोलकाता और मुंबई की कागजी कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री से हुई आमदनी के रूप में दिखायी है. फरजी कंपनियों के शेयरों के कारोबार दिखा कर इस रकम को आयकर के टैक्स के दायरे से बाहर ले जाने के लिए इसे ‘लांग टर्म कैपिटल गेन’ का रूप दिया गया था.
डेको ग्रुप का संचालन मनोज अग्रवाल और एसबी कंस्ट्रक्शन ग्रुप का संचालन कांग्रेस नेता स्व सुरेश सिंह के परिजनों द्वारा किया जाता है. छापेमारी में जब्त दस्तावेज के आधार पर आयकर अधिकारी दोनों ग्रुप से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में ग्रुप से जुड़े कुछ लोगों ने काली कमाई को जायज करार देने के उद्देश्य से शेयरों के फरजी कारोबार का सहारा लिए जाने की बात स्वीकार की है.