इधर, इस हड़ताल का ऑटो चालकों के दूसरे गुट लंकेश सिंह ने विरोध करते हुए अपने गुट के चालकाें से अॉटो परिचालन का आग्रह किया था़ लंकेश गुट के ऑटो के चालक जब ऑटो का परिचालन कर रहे थे, तो कांटाटोली, लालपुर चौक, डोरंडा, बरियातू सहित कई स्थानों पर उनके साथ मारपीट और उनके ऑटो में तोड़फोड़ की गयी़ हड़ताल पर रहे ऑटो चालक प्रशासन से परमिट निर्गत करने, परमिट की समस्या का समाधान, व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने, सिटिंग कैपसिटी ठीक करने और स्थायी ऑटो पड़ाव बनाने की मांग कर रहे थे.
Advertisement
ऑटो चालकों की हड़ताल शुरू, एक गुट ने किया विरोध, तो हुई मारपीट व तोड़फोड़ नहीं चले ऑटो, यात्री परेशान
रांची : बुधवार से डीजल ऑटो चालकों के दिनेश सोनी गुट ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी़ सुबह से राजधानी में चलनेवाले ऑटो का परिचालन बंद था. इस कारण यात्री परेशान रहे. हालांकि रोड पर ऑटो के नहीं चलने से दूसरे वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिली़. इधर, […]
रांची : बुधवार से डीजल ऑटो चालकों के दिनेश सोनी गुट ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी़ सुबह से राजधानी में चलनेवाले ऑटो का परिचालन बंद था. इस कारण यात्री परेशान रहे. हालांकि रोड पर ऑटो के नहीं चलने से दूसरे वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिली़.
सिटी बस में भीड़ रही
ऑटो का परिचालन बंद रहने के कारण सिटी बस में यात्रियों की काफी भीड़ रही. लोग सिटी बस में किसी भी तरह लटक कर जाने को विवश थे़ ऑटो बंद रहने के कारण कई लोगों की बस व ट्रेन भी छूट गयी़ वे समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके. कॉलेज के छात्राआें को ऑटो परिचालन बंद रहने के कारण सबसे अधिक परेशानियों का सामान करना पड़ा़ कई स्थानों पर छात्राएं वाहन के इंतजार में घंटों खड़ी रही़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement