रांची : गढ़वा जिला प्रशासन के खिलाफ अवमानना का मामला चलाने का पत्र बुधवार को विधायक स्पीकर दिनेश उरांव को देंगे़ विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्य गढ़वा सर्किट हाउस में अव्यवस्था को लेकर नाराज है़ं मंगलवार को लोक लेखा समिति के सभापति स्टीफन मरांडी, सदस्य कुणाल षाड़ंगी, इरफान अंसारी और नारायण दास स्पीकर […]
रांची : गढ़वा जिला प्रशासन के खिलाफ अवमानना का मामला चलाने का पत्र बुधवार को विधायक स्पीकर दिनेश उरांव को देंगे़ विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्य गढ़वा सर्किट हाउस में अव्यवस्था को लेकर नाराज है़ं मंगलवार को लोक लेखा समिति के सभापति स्टीफन मरांडी, सदस्य कुणाल षाड़ंगी, इरफान अंसारी और नारायण दास स्पीकर दिनेश उरांव और मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले़ स्पीकर ने समिति के सदस्यों से लिखित शिकायत करने को कहा़.
लोक लेखा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मुलाकात की़ मुख्यमंत्री को बताया गया कि किस तरह कमेटी के ठहरने और खाने की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने लापरवाही बरती़ विधायकों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले में जांच का आदेश दे दिया है़ .
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधायकों को बताया कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है़ सरकार की ओर से सभी जिला और प्रमंडल को आदेश दिया गया है कि इस तरह की घटना दुबारा ना हो़ विधानसभा की कमेटी को गंभीरता से ले़ं