25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह: डोंबारी में लगा शहीद मेला, मंत्री बोले डोंबारी व उलीहातू बनेंगे पर्यटन स्थल

खूंटी: जिस हवा में लोग सांस ले रहे हैं, वह पावन धरती भगवान बिरसा की है. ऐसे में हमें भगवान बिरसा के बताये गये मार्ग पर चलने की जरूरत है. ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को डोंबारी शहीद मेला में कही. उन्होंने कहा कि डोंबारी व उलीहातू को पर्यटन स्थल […]

खूंटी: जिस हवा में लोग सांस ले रहे हैं, वह पावन धरती भगवान बिरसा की है. ऐसे में हमें भगवान बिरसा के बताये गये मार्ग पर चलने की जरूरत है. ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को डोंबारी शहीद मेला में कही. उन्होंने कहा कि डोंबारी व उलीहातू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा़ इसके विकास पर पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे़ इसका डीपीआर तैयार हो चुका है, जल्द ही काम शुरू होगा.

उन्होंने डोंबारी-तमाड़ रोड भी बनवाने का आश्वासन दिया. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने आजादी के लिए अंग्रेजों के साथ लोहा लिया. उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री अमर बाऊरी ने कहा कि डोंबारी का एक इतिहास है. हमें बिरसा मुंडा के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है़ काशीनाथ महतो, ओम प्रकाश कश्यप ने भी विचार रखे़ धन्यवाद ज्ञापन डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने किया. इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए़ मौके पर एसपी अनीस गुप्ता सहित जिले के कई अधिकारी व लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें