भारत सरकार ने किया बेबी फूड का चयन
रांची : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बुंडू की छात्रा पुष्पा कुमारी ने पाेषणयुक्त सस्ते बेबी फूड बना कर देश ही नहीं पूरे विश्व में झारखंड का नाम राेशन किया है. पुष्पा द्वारा बनाये गये बेबी फूड बाल अमृत का चयन भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया है़
पुष्पा अब जापान में होनेवाली इंटरनेशनल साइंस कांग्रेस में देश का प्रतिनिधत्व करेगी़ भारत सरकार द्वारा पुष्पा के चयन की जानकारी गुरुवार काे विद्यालय के गाइड शिक्षक शशि कुमार मिश्रा को दी गयी़ इंटरनेशनल साइंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए पुष्पा का पासपोर्ट व वीजा भारत सरकार की आेर बनवायी जायेगी.
इसके लिए सभी आवश्यक कागजात जल्द जमा करने को कहा गया है़ पुष्पा द्वारा बनाये गये बेबी फूड बाल अमृत का चयन आगे के अध्ययन के किया गया है़. पुष्पा ने पिछले दिनों आइआइटी दिल्ली में अायोजित राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड स्कीम में राज्य का प्रतिनिधित्व की थी़
दीपिका को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट
रांची. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू की ही छात्रा दीपिका कुमारी इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में भाग लेने मैसूर गयी थी़ इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस इन दिनों मैसूर में चल रही है़
इसमें देश-विदेश के बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे है़ दीपिका द्वारा बनाये गये मस्कीटो किलर का चयन नेशनल साइंस कांग्रेस में किया गया़ वैज्ञानिकों ने दीपिका के मॉडल की काफी सराहना की़ उसके मॉडल को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट दिया गया़
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुष्पा कुमारी व दीपिका कुमारी को उनके शाेध व सफलता पर बधाई दी है़ कहा है कि दोनों छात्राओं ने झारखंड का नाम रोशन किया है़
ऐसे बनाया बेबी फूड, लागत मात्र 58 रुपये
पुष्पा द्वारा बनाये गये बेबी फूड में भूने हुए गेहूं, मूंग की दाल, मूंगफली, सोयाबीन, गुड़, तुलसी पत्ता, सहजन, आंवला, अजवाइन व हल्दी का इस्तेमाल किया गया है. एक किलाे बेबी फूड की लागत मात्र 58 रुपये है़ जबकि पोषण के मामले में यह बजार के किसी भी बेबी फूड से बेहतर है़
बेबी फूड प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन सी समेत अन्य पोषक तत्व से भरपूर है़ एक चम्मच बेबी फूड में कुल 1.5 ग्राम प्रोटीन, सात ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 1.5 ग्राम वसा के साथ सभी प्रकार के विटामिन व कैल्सियम की ताकत है़