14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने काला दिवस मनाया, धरना-प्रदर्शन किया

रांची: राजद ने बाबरी मसजिद विध्वंस के खिलाफ काला दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप धरना दिया. जिलाध्यक्ष अनिल सिंह आजाद ने कहा कि छह दिसंबर के दिन सांप्रदायिक शक्तियों ने देश की धर्मनिरपेक्ष छवि धूमिल की. एक बार फिर सांप्रदायिक शक्तियां खड़ा हो रही हैं. इनके नापाक इरादे कुचलने की जरूरत […]

रांची: राजद ने बाबरी मसजिद विध्वंस के खिलाफ काला दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप धरना दिया. जिलाध्यक्ष अनिल सिंह आजाद ने कहा कि छह दिसंबर के दिन सांप्रदायिक शक्तियों ने देश की धर्मनिरपेक्ष छवि धूमिल की. एक बार फिर सांप्रदायिक शक्तियां खड़ा हो रही हैं.

इनके नापाक इरादे कुचलने की जरूरत है. मनोज पांडेय, भाष्कर वर्मा, डॉ मनोज, अफरोज आलम, सुधीर गोप ने विचार रखे.

इधर, अलबर्ट एक्का चौक में महानगर युवा राजद के अध्यक्षअर्जुनयादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधी और प्रदर्शन किया. श्री यादव ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों ने छह दिसंबर 1992 को देश के इतिहास को कलंकित करने का काम किया. प्रदर्शन में मनोज अग्रवाल, शौकत अंसारी, शमीम अख्तर सहित झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल मनान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें