इंडस्ट्रियल एरिया को एक तरह से इन बसों का पड़ाव बना दिया गया है. ऐसी स्थिति में लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ गयी है. बसों और ट्रकों के लगे रहने के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहन एक साथ नहीं निकल पाते़ इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. बड़े वाहनों के खड़े कर दिये जाने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़
Advertisement
कोकर इंडस्ट्रियल एरिया को बना दिया बस पड़ाव
रांची: कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में कई औद्योगिक प्रतिष्ठान है़ं इस कारण प्रतिदिन यहां प्रतिदिन ट्रेलर व बड़े ट्रकों का आना- जाना लगा रहता है़ इससे इंडस्ट्रियल एरिया में पहले से ही जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन यहां की स्थिति तब और गंभीर हो जाती है, जब इस इलाके में सड़कों पर कुछ बसें […]
रांची: कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में कई औद्योगिक प्रतिष्ठान है़ं इस कारण प्रतिदिन यहां प्रतिदिन ट्रेलर व बड़े ट्रकों का आना- जाना लगा रहता है़ इससे इंडस्ट्रियल एरिया में पहले से ही जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन यहां की स्थिति तब और गंभीर हो जाती है, जब इस इलाके में सड़कों पर कुछ बसें खड़ी कर दी जाती हैं. ये सभी बसें चंचल बस के नाम से चलती हैं.
मरीजों की जान पड़ जाती है आफत में
कांटाटोली से होते हुए रिम्स जाने के लिए बाइपास सड़क है. नामकुम, बुंडू, तमाड़, डोरंडा व जगन्नाथपुर इलाके के मरीजों को एंबुलेंस से इस रास्ते से ही रिम्स ले जाया जाता है. आये दिन जाम के कारण मरीजाें की जान आफत में पड़ जाती है़ ज्ञात हो कि मेन रोड में जाम को देखते हुए एंबुलेंस वाले इस सड़क से गुजराना ज्यादा मुनासिब समझते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें भी यहां बसों के खड़े रहने के कारण फंसना पड़ता है.
साधु मैदान के अागे लगता है जाम
साधु मैदान के आगे शिव मंदिर से दाहिनी ओर रिम्स जाने का रास्ता है़ बाइपास रोड होने के कारण कई दो पहिया वाहनों के साथ चार पहिया वाहन चालक भी इस सड़क का प्रयोग करते है़ं दिन के नौ से 11 बजे तक व शाम चार से छह बजे तक यहां प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है़ साधु मैदान के पास बाउंड्री के किनारे मिनी ट्रक व कार पार्किंग के कारण यहां जाम की स्थिति रहती है. ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने कुछ दिन पहले यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की बात कही थी, लेकिन अब तक पुलिस की तैनाती नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement