रांची: बहू बाजार के समीप गुरुवार को नशे में धुत एक कार (जीजे-03-एबी-1320) चालक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान रिक्शा चालक समेत दो बाइक सवार को नशेड़ी ने धक्का मारा. वहीं एक महिला को भी ठोकर मार दी.
चालक की इस हरकत की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. घटना दोपहर लगभग दो बजे की है. वहीं स्थानीय लोग घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये.
इधर, इस घटना के कारण बहू बाजार के पास थोड़ी देर के लिए भीड़ लग गयी. दुर्घटना में रिक्शा और बाइक पूर्ण रूप क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, चुटिया थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी, जिस वजह से कार चालक को छोड़ना पड़ा.