Advertisement
भविष्य गढ़ने की जिम्मेवारी शिक्षकों पर
जिम्मेवारी. रांची जिले के 849 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले, बोले सुदर्शन भगत रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा है कि बच्चों के भविष्य के निर्माण की जिम्मेवारी शिक्षकों पर है. शिक्षक कर्तव्य बोध के साथ बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दें. उन्हें सभ्य नागरिक बनाने में जुट […]
जिम्मेवारी. रांची जिले के 849 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले, बोले सुदर्शन भगत
रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा है कि बच्चों के भविष्य के निर्माण की जिम्मेवारी शिक्षकों पर है. शिक्षक कर्तव्य बोध के साथ बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दें. उन्हें सभ्य नागरिक बनाने में जुट जायें. शिक्षक अपनी सेवा को नाैकरी के रूप में नहीं देखें, बल्कि गुरु होने के नाते बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी जिम्मेवारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभायें.
श्री भगत शनिवार को डोरंडा स्थित बीएमपी मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित शिक्षक नियुक्ति वितरण समारोह में उपस्थित सैकड़ों नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे.
जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभायें शिक्षक : सीपी सिंह
नगर विकास व निबंधन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव के स्कूल से सातवीं तक की पढ़ाई की है. सरकारी स्कूल आैर उसमें कार्यरत शिक्षक निजी स्कूलों से काफी बेहतर होते हैं.
समाज के अंदर एक ऐसा वायरस फैल गया है, जिससे कोई अछूता नहीं है. कर्तव्य बोध का वायरस फैले, ताकि जो जिम्मेवारी साैंपी गयी है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभायी जाये. कर्तव्य पहले पूरा करें, फिर अधिकार की बात की जाये. श्री सिंह ने अपने संबोधन में कई उदाहरण देते हुए शिक्षकों को पूरी निष्ठा के साथ बच्चों को शिक्षित करने का आग्रह किया.
चयनित शिक्षकों में 277 हैं स्नातक प्रशिक्षित
उपायुक्त मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सात काउंसलिंग की गयी, जिसके तहत 849 उम्मीदवारों को शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए चयनित किया गया.
इंटर प्रशिक्षित 572 तथा स्नातक प्रशिक्षित 277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इससे पूर्व नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. अशोक प्रसाद सिंह ने मंच संचालन किया, जबकि जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
मौके पर शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा, पूर्व मंत्री रामजी लाल सारडा, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चितरंजन कुमार, चंडीचरण, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के उमेश पांडेय, सुधीर कुमार, अोम प्रकाश उपाध्याय, शिक्षा परियोजना रांची के अमरेंद्र कुमार, सीमा प्रसाद, इंजीनियर जयंत कुमार सहित 800 नवनियुक्त शिक्षक व परिजन उपस्थित थे.
नियुक्ति की मांग
जेटेट पास वाणिज्य प्रशिक्षितों ने शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत को ज्ञापन देकर स्नातक कला प्रशिक्षित पद पर नियुक्ति करने की मांग की. डोरंडा स्थित बीएमपी मध्य विद्यालय परिसर में आहूत शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री को ज्ञापन दिया गया. विवेक कुमार ने बताया कि वाणिज्य प्रशिक्षितों की शिक्षक नियुक्ति में काउंसेलिंग करायी गयी, लेकिन अंतिम समय में शनिवार को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया.
उन्हें नियुक्ति से वंचित कर दिया गया, जबकि इसमें अभ्यर्थियों की कोई गलती नहीं है. पांच फरवरी को शिक्षा कार्यालय परिसर में बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.
सात जनवरी से शुरू होगी ट्रेनिंग
डायट रातू एवं आदिवासी बाल विकास उच्च विद्यालय, रातू में सात जनवरी से दो शिफ्टों में नवनियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग शुरू होगी. एक बैच में 60 शिक्षक रहेंगे. सात जनवरी से तीन बैच की ट्रेनिंग शुरू होगी. इसके पहले चार से 10 जनवरी तक मेडिकल सर्टिफिकेट व कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथ पत्र के साथ योगदान करने का निर्देश दिया गया है. समाहरणालय स्थित कमरा नंबर-113 में शिक्षक योगदान करेंगे.
राजनीति की गयी : छात्र संघ
झारखंड छात्र संघ ने रांची व अन्य जिलों में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति–पत्र बांटने का काम विधायकों से कराने का विरोध किया है़ अध्यक्ष एस अली ने कहा कि नियुक्ति पत्र देते समय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं कर मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल व अन्य विधायकों से नियुक्ति पत्र बंटवाना गलत है़ इन विधायकों ने शिक्षक बहाली के मामले में कभी कोई प्रयास नहीं किया़ उपायुक्त द्वारा इन विधायकों को मंच पर बैठाना उन्हें राजनैतिक लाभ दिलाने का प्रयास है़शिक्षकों को लंबी लड़ाई के बाद नियुक्ति पत्र मिला, इसका स्वागत है़
स्कूल से भागने की प्रवृति से बचें शिक्षक : रामटहल
रांची के सांसद रामटहल चाैधरी ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है, उसे निष्ठा के साथ निभायें.बच्चों को ज्ञान दें. शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार भी दें. संस्कार नहीं होगा, तो किसी को लाभ नहीं मिलेगा. स्कूलों में शिक्षकों की कमी पहले भी थी. नये शिक्षकों की बहाली से कमी दूर होगी. स्कूल में रहें तथा भागने की प्रवृति से बचें. शिक्षकों का पद बढ़ाया जाये. रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाये. सरकारी स्कूलों में शुरुआती कक्षाअों से ही बच्चों की परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाये.
बच्चों के भविष्य को बेहतर करें शिक्षक : नवीन
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य में 14 वर्षों के बाद पहली बार स्थायी सरकार बनी है आैर विकास की रफ्तार तेज हो रही है. लोगों को रोजगार देने व नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है.
स्कूलों में शिक्षक मन लगा कर अपने दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन करें, ताकि बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके. विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में काफी प्रतिभावान शिक्षक हैं. शिक्षक की नाैकरी सिर्फ नाैकरी नहीं है, बल्कि उनके ऊपर बच्चों के भविष्य के निर्माण की महती जिम्मेवारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement