21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 करोड़ से संवरेगा रांची कॉलेज

रांची: रांची कॉलेज को डीम्ड विश्वविद्यालय बनाने के लिए 55 करोड़ रुपये की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की गयी है. इस रिपोर्ट को कॉलेज प्रशासन ने केंद्र (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है. रांची कॉलेज को वृहद आकार देने के तहत कॉलेज में नया प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस, […]

रांची: रांची कॉलेज को डीम्ड विश्वविद्यालय बनाने के लिए 55 करोड़ रुपये की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की गयी है. इस रिपोर्ट को कॉलेज प्रशासन ने केंद्र (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है.

रांची कॉलेज को वृहद आकार देने के तहत कॉलेज में नया प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस, कंप्यूटर भवन, इंडोर गेम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित कैंटीन व वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से एकेडमिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. कॉलेज के पास पहले बने दो छात्रावासों का अत्याधुनिक तरीके से जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इसके अलावा एक अौर छात्रावास भी बनाया जायेगा. कॉलेज व छात्रावास के बीच स्थित जमीन पर एकेडमिक भवन बनाया जा रहा है. इसमें वोकेशनल कोर्स पढ़ाया जायेगा. अलग से एक परीक्षा भवन भी बनाया जा रहा है.

कॉलेज सभागार को अत्याधुनिक व वातानुकूलित बनाया जा रहा है. इसके लिए एक करोड़ 54 लाख रुपये राज्य सरकार से मिला है. इसी सभागार के ऊपर अत्याधुनिक लाइब्रेरी कम स्टडी रूम का निर्माण कराया जायेगा. इसमें 300 विद्यार्थियों के बैठने की जगह होगी. कॉलेज के बीएड भवन के पास गेस्ट हाउस बनाने की योजना है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता के अनुसार यहां वर्तमान में लगभग 15 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई हो रही है. शीघ्र ही एमकॉम की पढ़ाई भी होगी. मनोविज्ञान, मानवशास्त्र आदि विषयों में भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करायी जायेगी. इसके लिए जनवरी में अायोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. कॉलेज का अॉटोनोमस विस्तार देने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है.

कॉलेज में वर्तमान में लगभग 10 हजार विद्यार्थी हैं, जबकि इन्हें पढ़ाने के लिए 102 शिक्षक ही हैं. पूर्व के अनुपात के आधार पर शिक्षकों के 156 पद स्वीकृत हैं. विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के अाधार पर कॉलेज में लगभग दो सौ शिक्षकों की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें