25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 लाख से होगा शिव मंदिर का कायाकल्प : सुबोधकांत सहाय

रांची: पुंदाग के प्राचीन शिव मंदिर को धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, जिससे कि यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हो. उक्त बातें सांसद सुबोधकांत सहाय ने मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर कही. श्री सहाय ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रलय के मेगा टूरिज्म सर्किट योजना […]

रांची: पुंदाग के प्राचीन शिव मंदिर को धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, जिससे कि यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हो. उक्त बातें सांसद सुबोधकांत सहाय ने मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर कही.

श्री सहाय ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रलय के मेगा टूरिज्म सर्किट योजना में शामिल पुंदाग के साहु टोला स्थित शिव मंदिर का 28 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा.

इसमें धार्मिक अनुष्ठानों के लिए एक बड़ा हॉल, सोलर लाइट के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था, मुख्य सड़क से मंदिर तक पहुंच पथ, बैठने का स्थान व पेयजल की व्यवस्था करायी जायेगी. श्री सहाय ने इस अवसर पर गोस्सनर कम्पाउंड स्थित बेथेसदा कन्या उच्च विद्यालय में सांसद कोष से बननेवाले प्याऊ का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर पूर्व मेयर रमा खलखो, दीपक लाल, पार्षद सबिता कुजूर, सतीश पांडेय, मोहन साहु, शाहबाज आलम, शंकर साहु, अनिता साहु आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें