18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसीहियों के लिए कई कारणों से महत्वपूर्ण रहा 2015

रांची : झारखंड के मसीहियों के लिए वर्ष 2015 कई कारणों से महत्वपूर्ण रहा. इस साल चर्च ने दो महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की. सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ‘कांस्टेंट लीवंस एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंस एंड हॉस्पिटल’ का निर्माण कार्य मांडर में शुरू हुआ. […]

रांची : झारखंड के मसीहियों के लिए वर्ष 2015 कई कारणों से महत्वपूर्ण रहा. इस साल चर्च ने दो महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की. सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ‘कांस्टेंट लीवंस एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंस एंड हॉस्पिटल’ का निर्माण कार्य मांडर में शुरू हुआ. मेडिकल की 100 व नर्सिंग की 50 सीटों वाला यह मेडिकल कॉलेज 300 करोड़ रुपये की लागत से अगले दस वर्षों मेंं तैयार हो जायेगा.
वहीं, जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम और एनडब्ल्यूजीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के बीच 38 वर्षों का गतिरोध समाप्ति पर है़ नेशनल काउंसिल ऑफ चर्चेज इन इंडिया की पहल से नये साल की शुरुआत में वे एक रिकांसाइल्ड (मेल मिलाप) चर्च मॉडल में आ जायेंगे, जिसका नाम गोस्सनर इवांजेलिकल लूथेरन चर्च इन इंडिया रखा जायेगा.

दोनों चर्च के प्रमुख अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है़ वर्तमान में इन दोनोें कलीसियाओं द्वारा देश के 12 राज्यों में 2649 चर्च व कई शिक्षण संस्थान चलाये जा रहे हैं. इसी साल वेटिकन ने धन्य मदर टेरेसा की मध्यस्थता से हुए दूसरे चमत्कार को भी मान्यता दी. इससे उनकी संत घोषणा का मार्ग प्रशस्त हो गया है. वर्षांत पर इंडियन बिशप्स कांफ्रेंस की ओर से आयोजित क्रिसमस भोज में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए, जिसमें उन्होंने मसीही समुदाय को आश्वसत किया कि कि सरकार हमेशा उनके साथ रही है और रहेगी.

एक पास्टर की हत्या, चर्च से 8.19 करोड की ठगी : इस साल कई ऐसे मामले भी आये, जिसने मसीही समाज को उद्धेलित किया़ एक स्वतंत्र पेंटिकोस्टल चर्च के पास्टर, चामू हास्सा पूरती (54) की हत्या खूंटी जिले के सांडी मेंं कर दी गयी. चाईबासा के हाटगम्हरिया थाना के कुईड़ा गांव में रमेश बिरूवा का शव आदिवासियों के श्मशान स्थल में दफनाने नहीं दिया गया. वहां जुलाई में तीन परिवारों का हो समाज ने बहिष्कार किया था, जिसमें रमेश बिरूवा के साथ सूरज पूरती व सचिन बिरूवा के परिवार भी शामिल थे़ तब धर्मांतरण के कारण सामाजिक बहिष्कार झेल रहे पांच परिवारों में से मंगल लोहार व सुजीत बिरूवा के परिवारों ने घर वापसी कर ली. हाटगम्हरिया प्रखंड के ही डुमरिया पंचायत के लुपुंगपी मासासाई गांव में धर्म परिवर्तन करने वाले कृष्णा बानरा, बलराम गागराई, रोयो गागराई, माझी गागराई व नौरु गागराई को समाज से बहिष्कृत किया गया़.

इटकी के बिंधानी में दो परिवारों के घर क्षतिग्रस्त किये गये. वहीं, कुल्ली गांव में एक महिला का सामाजिक बहिष्कार हुआ़ बीजूपाड़ा में एक पास्टर व परिवार को धमकी मिली़ सीबीसीआई सोसाइटी फॉर मेडिकल एजुकेशन के सचिव फादर आनंद डेविड ने लोअर बाजार थाने में बिराजी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के एमडी संजय कुजूर के खिलाफ 8.19 करोड की ठगी का मामला दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया है कि संजय कुजूर ने मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के लिए खूंटी के फुदी में 180 एकड़ जमीन दिखायी और उन्हें जंगल व सरकारी जमीन के तीन सेल डीड दे दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें