मधुबन/रांची: जैन धर्म के तीर्थस्थल मधुबन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीर्थस्थल बनाया जायेगा. इसके लिए इस पवित्र भूमि में विकास कार्य लगातार चल रहा है. लोगों का सहयोग रहा, तो दो वर्षों के अंदर इस तीर्थ स्थल की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी. उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे जैन तीर्थस्थल मधुबन के श्री दिगंबर जैन मध्य लोक शोध संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय विमल अाराधना महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में पहुंचे थे.
सीएम ने कहा कि मधुबन की जर्जर सड़कों को भी एक-दो माह के अंदर पूरी तरह से ठीक कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस राज्य में जहां एक ओर पवित्र भूमि मधुबन है, वहीं दूसरी तरफ बाबा बैद्यनाथ धाम आैर रजरप्पा में छिन्नमष्तिका माता का मंदिर भी है. इन सभी क्षेत्रों को विकसित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता आम जनता की सुरक्षा भी है. जो लोग भटके हुए हैं, वे सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ें. यदि कोई लोकतंत्र को चुनौती देगा, तो ऐसे लोगों को सरकार मुंहतोड़ जवाब भी देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है. झारखंड पुलिस भी साधुवाद के पात्र हैं.
लोगों को सेना की तरह पुलिस अधिकारियों को भी सम्मान देना चाहिए. श्री दास ने कहा कि हम 2019 तक झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा कर देंगे.