21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला: कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने की मांग, सड़क पर रहनेवाले बच्चों की सुधि ले राज्य सरकार

रांची : कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट ने सरकार से सड़क पर रहनेवाले शहरी बच्चों की सुधि लेने की मांग की है़ मंगलवार को इस विषय पर एचआरडीसी सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एक्शन एड के सौरभ, कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव रूपेश, किरण, कल्याणी मीना, दीया सेवा संस्थान के बैद्यनाथ व एकजुट संस्था […]

रांची : कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट ने सरकार से सड़क पर रहनेवाले शहरी बच्चों की सुधि लेने की मांग की है़ मंगलवार को इस विषय पर एचआरडीसी सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एक्शन एड के सौरभ, कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव रूपेश, किरण, कल्याणी मीना, दीया सेवा संस्थान के बैद्यनाथ व एकजुट संस्था के सदस्यों ने अपनी बात रखी़.
सामाजिक संगठनों, शोध संस्थानों की मदद ली जाये : कार्यशाला मेें यह निष्कर्ष निकला कि सरकार ऐसे बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए अभियान चलाये़ इन बच्चों की देखभाल, मदद, सुरक्षा व पढ़ाई से जोड़ने के लिए सामाजिक संगठनों, शोध संस्थानों की मदद ले़ ऐसे बच्चों को गोद लेने की नीति बनायी जाये और उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये.

इसके लिए परिवारों को विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहित किया जाये़ आवासीय देखभाल पानेवाले ऐसे बच्चों को भी इस देखभाल से जुड़ने से पूर्व की परिवार व सांस्कृतिक स्थिति पाने का अधिकार है़ सरकार से मांग की गयी कि यह सुनिश्चत किया जाये कि किसी भी बच्चे के साथ उम्र, लिंग, जन्मस्थान, नि:शक्तता, स्वास्थ्य, स्थिति, नस्ल, धर्म, जाति या सांस्कृतिक अभ्यास के कारणों से भेदभाव नहीं किया जायेगा़.

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी वैकल्पिक देखभाल और बच्चों की देखभाल व सुरक्षा कानून का सख्ती से अनुपालन होगा़ शिक्षा के अधिकार कानून के तहत न्यूनतम शिक्षा स्तर का निर्धारण भी किया जाये़ उन शहरी क्षेत्रों को चिह्नित किया जाये, जहां ऐसे वंचित बच्चे रहते है़ं बच्चों की सुरक्षा, कल्याण और शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, बौद्धिक सामाजिक व नैतिक विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाये़ं जिन जगहों पर ऐसे बच्चों की संख्या अधिक है, वहां के सरकारी स्कूलों में आवासीय व अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाये़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें