Advertisement
100 अपराधियों पर इनाम की घोषणा अगले हफ्ते
-जिलों से मिली जानकारी पर सीआइडी ने तैयार की अपराधियों की सूची रांची : राज्य के करीब 100 अपराधियों पर इनाम की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिलों ने अपराधियों की सूची सीआइडी को भेज दी है. जिसके बाद सीआइडी ने करीब 100 अपराधियों के नाम व फोटो का […]
-जिलों से मिली जानकारी पर सीआइडी ने तैयार की अपराधियों की सूची
रांची : राज्य के करीब 100 अपराधियों पर इनाम की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिलों ने अपराधियों की सूची सीआइडी को भेज दी है. जिसके बाद सीआइडी ने करीब 100 अपराधियों के नाम व फोटो का चयन कर सूची पुलिस मुख्यालय को भेज दी है, ताकि सरकार के स्तर से जल्द से जल्द इनाम की घोषणा की जा सके.
ये सौ अपराधी जेल से बाहर हैं और लगातार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पा रही है. सूत्रों के मुताबिक सूची में पलामू के डब्लू सिंह, जमशेदपुर के अखिलेश सिंह, रांची के संदीप थापा, लखन सिंह, हजारीबाग व रामगढ़ का पांडेय गिरोह और सुशील श्रीवास्त गिरोह के छह-छह अपराधियों का नाम शामिल किया गया है.
गिरफ्तारी के लिए अलग टीम गठित होगी
जिन अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा होगी, उनकी गिरफ्तारी के लिए हर जिले में अलग से टीम का गठन किया जायेगा. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित निर्देश दिया है. कहा गया है कि टीम में शामिल पदाधिकारियों को हर तरह का संसाधन उपलब्ध करा दिया जाये, ताकि सूचना मिलने पर तुरंत अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस निकल सके. टीम में शामिल पुलिसकर्मियों का सिर्फ एक ही काम होगा कि वे टार्गेट कर बड़े अपराधियों को गिरफ्तार करें. टीम के पदाधिकारियों को पुलिस के दूसरे कामों में नहीं लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement