18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार राज्य में निवेश का माहौल बनाये

रांची/हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 16 वें प्रांतीय अधिवेशन के अंतिम दिन प्रथम सत्र में वक्ताओं ने कहा कि सरकार राज्य में निवेश का माहौल बनाये़ यहां उपलब्ध खनिज संपदाओं की प्रचूरता के संबंध में भी चर्चा की गयी़ झारखंड में अवैध खनन की गंभीर समस्या को उजागर किया गया. साथ ही प्रदेश […]

रांची/हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 16 वें प्रांतीय अधिवेशन के अंतिम दिन प्रथम सत्र में वक्ताओं ने कहा कि सरकार राज्य में निवेश का माहौल बनाये़ यहां उपलब्ध खनिज संपदाओं की प्रचूरता के संबंध में भी चर्चा की गयी़ झारखंड में अवैध खनन की गंभीर समस्या को उजागर किया गया.
साथ ही प्रदेश में उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की गयी. अभाविप ने झारखंड सरकार से मांग की कि अवैध खनन पर रोक लगायी जाये. आधारभूत संरचना को मजबूत करने एवं निवेश का माहौल बनाने पर जोर दिया जाये. परिषद के प्रतिनिधि अखिलेश कुमार ने कहा कि जिस संगठन की कार्य प्रद्धति अनुशासित है वही लक्ष्य प्राप्त करता है. अधिवेशन में सभी विश्वविद्यालयों के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक हुई. इस मौके पर कोडरमा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, हजारीबाग जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, सांवरमल अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.
नयी प्रदेश इकाई की घोषणा : हजारीबाग के डॉ सुभाष कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया. जिला संयोजक रोशन वर्मा, विभाग संयोजक संजय मेहता, हजारीबाग की पल्लवी पांडेय, मोनिका रावत को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
शैक्षणिक एवं राजनीतिक प्रस्ताव पारित : राज्य के वर्तमान आर्थिक एवं भौगोलिक परिदृश्य पर चर्चा हुई.
अधिवेशन में शैक्षणिक व राजनीति क प्रस्ताव पारित किये गये़ साथ ही स्थानीय नीित लागू करने, नक्सलवाद को दूर करने, नक्सली हिंसा पर आवश्यक कदम उठाने, राज्य में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण, सूखे की स्थिति से किसानों को राहत पहुंचाने, पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव रखा गया.धन्यवाद ज्ञापन प्रांत के संगठन मंत्री याज्ञवल्य शुक्ला ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें