अनगड़ा़ : बानपुर खोरगढ़ा राढ़ू नदी पर शनिवार को एक उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी. आधारशिला सांसद रामटहल चौधरी एवं विधायक रामकुमार पाहन ने संयुक्त रूप से रखी. शिलान्यास के बाद सांसद ने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य अब दिखने लगे हैं. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है.
विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि चार सालों में खिजरी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा. मौके पर बताया गया कि पुल का निर्माण दो करोड़ 77 लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल रांची द्वारा कराया जायेगा. इस अवसर पर इइ जेएल गुप्ता, एइ अनिल कुमार, जेई सिकंदर साहू, सिकंदर अंसारी, जाकीर, राजू, सुरेंद्र, कामेश्वर, मालती, संयोति, पूरन, विजय, बिंदेश्वर, सोमरा, दसवा व वनमाली सहित अन्य मौजूद थे.