रांचीः उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने दो दिसंबर को आहूत झारखंड बंद वापस ले लिया है. संगठन की दक्षिणी छोटानागपुर रीजनल कमेटी के मार्टिन जी के नाम से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनता की समस्या को देखते हुए बंद वापस लिया गया है.
संगठन ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ सोमवार को बंद बुलाया था. विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने बोनसा सरना टोली जंगल से चरका मुंडा को पकड़ा. उसकी जम कर पिटाई की. हालत बिगड़ने लगी, तो साक्ष्य मिटाने के लिए उसे जहर दे दिया. इसका बदला लिया जायेगा.
झारखंड के विभिन्न स्कूलों से पुलिस पिकेट व सीआरपीएफ हटाये जायें, नहीं तो स्कूलों को अनिश्चितकाल तक बंद करा दिया जायेगा. यह भी कहा गया है कि पुलिस ने बोनसा के उपमुखिया प्रेमचंद मुंडा व पारही निवासी बलराम गोप को उसके घर से उठाया है. दोनों का संगठन से कोई संबंध नहीं है.