उन्होंने कहा कि बाल विवाह व विवाह विच्छेदन के मामले कम हुए है़ समाज में नशापान की प्रवृत्ति समाप्त करनी होगी. युवा पीढ़ी को आइएएस व आइएपीएस जैसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनी होगी. राजाराम ने कुरमी समाज को जनजाति में सूचीबद्ध करने का आग्रह किया. शीतल ओहदार ने इसके लिए संघर्ष करने आह्वान किया.
उन्होंने 13 जनवरी को टुसू मेला में शामिल होने की अपील की. कार्यक्रम में जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षता उमाकांत महतो ने की व संचालन डॉ पारस नाथ महतो, प्यारे लाल महतो व सुनील कुमार महतो ने किया. मौके पर डॉ धनश्वर महतो, डॉ अनिल कुमार महतो, डॉ रुद्र नारायण महतो, डॉ पारस नाथ महतो, डॉ सहोदर महतो, गहनु महतो, मनेश महतो, रामनाथ महतो, विष्णु महतो, अशोक महतो, वीरेंद्र नाथ ओहदार, मनरखन महतो, देवनाथ महतो एवं मोतीलाल महतो सहित कई लोग मौजूद थे.