17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कुरमी विकास परिषद के वार्षिक सम्मेलन, सांसद रामटहल चौधरी ने कहा, सशक्त हुए हैं कुरमी समाज के लोग

रांची: देश के निर्माण में कुरमी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. समाज के लोग पहले से अधिक जागरूक हुए हैं. देश व राज्य की प्रगति में योगदान देने के लिए समाज को शिक्षा से जुड़ना होगा. अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना बहुत जरूरी है. उक्त बातें शुक्रवार को आरटीसी सभागार में झारखंड कुरमी […]

रांची: देश के निर्माण में कुरमी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. समाज के लोग पहले से अधिक जागरूक हुए हैं. देश व राज्य की प्रगति में योगदान देने के लिए समाज को शिक्षा से जुड़ना होगा. अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना बहुत जरूरी है. उक्त बातें शुक्रवार को आरटीसी सभागार में झारखंड कुरमी विकास परिषद के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी ने कही.

उन्होंने कहा कि बाल विवाह व विवाह विच्छेदन के मामले कम हुए है़ समाज में नशापान की प्रवृत्ति समाप्त करनी होगी. युवा पीढ़ी को आइएएस व आइएपीएस जैसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनी होगी. राजाराम ने कुरमी समाज को जनजाति में सूचीबद्ध करने का आग्रह किया. शीतल ओहदार ने इसके लिए संघर्ष करने आह्वान किया.

उन्होंने 13 जनवरी को टुसू मेला में शामिल होने की अपील की. कार्यक्रम में जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षता उमाकांत महतो ने की व संचालन डॉ पारस नाथ महतो, प्यारे लाल महतो व सुनील कुमार महतो ने किया. मौके पर डॉ धनश्वर महतो, डॉ अनिल कुमार महतो, डॉ रुद्र नारायण महतो, डॉ पारस नाथ महतो, डॉ सहोदर महतो, गहनु महतो, मनेश महतो, रामनाथ महतो, विष्णु महतो, अशोक महतो, वीरेंद्र नाथ ओहदार, मनरखन महतो, देवनाथ महतो एवं मोतीलाल महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें