रांचीः ब्रिगेडियर पीके चक्रवर्ती की सेवानिवृत्ति के बाद से रिनपास के स्थायी निदेशक का पद लगभग तीन वर्षो से खाली है. अभी डॉ अमूल रंजन प्रभार में हैं. चर्चा है कि निदेशक के नाम पर स्वास्थ्य मंत्री का अनुमोदन मिल गया है.
संभवत: रिम्स के एक वरीय चिकित्सक को वहां का प्रभार मिलेगा. वहीं रिम्स अधीक्षक डॉ एसके चौधरी व मेडिकल ऑफिसर (स्टोर) भी बदले जायेंगे. राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ बीपी चौरसिया सहित सोसाइटी के दो अन्य पदाधिकारियों डॉ रघुनाथ व डॉ हरेराम सिंह को रिम्स भेजने की भी चर्चा है.