Advertisement
लापरवाही: अवैध निर्माण पर मेहरबान हैं निगम अधिकारी, छह फीट की संकरी सड़क के किनारे बना दिया अपार्टमेंट
रांची: शहर में अगर कोई गरीब नगर निगम से बिना नक्शा स्वीकृत कराये एक मंजिला भवन भी बनाये तो नगर निगम का नोटिस तुरंत भवन मालिक के पास पहुंच जाता है. परंतु अगर कोई रसूखदार नियम कानून को ताक पर रख कर बहुमंजिली इमारत का निर्माण करे तो निगम के अभियंता से लेकर अधिकारी तक […]
रांची: शहर में अगर कोई गरीब नगर निगम से बिना नक्शा स्वीकृत कराये एक मंजिला भवन भी बनाये तो नगर निगम का नोटिस तुरंत भवन मालिक के पास पहुंच जाता है. परंतु अगर कोई रसूखदार नियम कानून को ताक पर रख कर बहुमंजिली इमारत का निर्माण करे तो निगम के अभियंता से लेकर अधिकारी तक उस पर आंखें मूंद लेते हैं. अगर इन निर्माणों पर लोग शिकायत भी करें तो भी किसी अधिकारी को यह फुर्सत नहीं होती है कि वे संबंधित शिकायत की जांच करे. ताजा मामला शहर में बन रहे वैसे गली-मोहल्लों की है, जहां बहुमंजिली अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है़ लेकिन इन अपार्टमेंटों तक जाने के लिए पहुंच रास्ता की चौड़ाई बमुश्किल छह फीट है. यही नहीं, इन बहुमंजिली इमारत का निर्माण बिना नक्शा पास कराये धड़ल्ले से हो रहा है.
संत अन्ना के पीछे : बिल्डिंग बॉयलॉज को धत्ता बता कर बना दी बिल्डिंग
वार्ड नं 19 के संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय के पीछे न्यू कॉलोनी में छह फीट की संकरी सड़क है. इस गली में दो-दो चार मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जबकि बिल्डिंग बॉयलॉज के मुताबिक बहुमंजिली इमारत के लिए कम से कम सड़क की चौड़ाई 12-15 फीट तक होनी चाहिए. परंतु यहां भी बिल्डरों और अधिकारियों की मिलीभगत से भवन निर्माण का यह कार्य अंतिम चरण में है.
शिकायत की गयी, पर नहीं हुई कोई कार्रवाई : संकरी सड़क में बहुमंजिला भवन का निर्माण किये जाने की शिकायत स्थानीय लोगों सहित स्थानीय पार्षद ने भी नगर निगम के अधिकारियों से की़ निगम ने कार्रवाई करते हुए जेइ को भी जांच के लिए भेजा, लेकिन भवन मालिक ने जेइ को धमकी देकर वहां से भगा दिया. बाद में जेेइ ने इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त से भी की. परंतु अब तक आयुक्त द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
हरमू शिवाजी लेन
जी प्लस थ्री अपार्टमेंट के लिए सड़क की चौड़ाई छह फीट
केस स्टडी : 2
हरमू रोड स्थित शिवाजी लेन सड़क की चौड़ाई भी छह फीट है. इस सड़क पर भी जी प्लस थ्री अपार्टमेंट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. अपार्टमेंट के निर्माण कार्य के शुरुआती चरण में ही मोहल्ले के लोगों के अलावा स्थानीय पार्षद ने भी अवैध निर्माण की शिकायत निगम से की थी. परंतु यहां भी निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement