नयानगर (बरकाकाना): सीसीएल बरका-सयाल एरिया में स्टॉफ अफसर (पीएंडपी एवं ट्रेनिंग) के पद पर कार्यरत आरके बुबना (50) व उनकी नौकरानी मोनी कुमारी (25) की घर में घुस कर चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार तड़के 5.15 बजे की है.
अपराधी ने आरके बुबना की पत्नी कुसूम बुबना, बेटी चांदनी व बेटा अनमोल पर भी हमला किया.
तीनों गंभीर रूप से घायल हैं. तीनों को रांची स्थित अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया है. रामगढ़ एसपी रंजीत प्रसाद ने बताया : मामला लूटपाट का नहीं है. प्रथम दृष्टया लगता है कि अपराधी हत्या करने के मकसद से घर में घुसा था.