रांची : गेतलसूद में बन रहे मेगा फूड पार्क 31 मार्च 2016 के बाद ही चालू हो पायेगा. अभी भी निर्माण कार्य चल ही रहा है. 80 फीसदी निर्माण कार्य हो चुका है. प्लॉट का काम चल रहा है. पार्क के निर्माण व प्रबंधन की जिम्मेवारी झारखंड सरकार द्वारा बनायी गयी स्पेशल परपज व्हीकल(एसपीवी)झारखंड मेगा फूड पार्क प्रा लिमिटेड को दी गयी है.
Advertisement
मार्च के बाद शुरू होगा मेगा फूड पार्क
रांची : गेतलसूद में बन रहे मेगा फूड पार्क 31 मार्च 2016 के बाद ही चालू हो पायेगा. अभी भी निर्माण कार्य चल ही रहा है. 80 फीसदी निर्माण कार्य हो चुका है. प्लॉट का काम चल रहा है. पार्क के निर्माण व प्रबंधन की जिम्मेवारी झारखंड सरकार द्वारा बनायी गयी स्पेशल परपज व्हीकल(एसपीवी)झारखंड मेगा […]
मेगा फूड पार्क के लिए 56 एकड़ जमीन गेतलसूद में रियाडा द्वारा आवंटित की गयी है. इसमें 21 बड़े खाद्य प्रसंस्करण व 12 छोटे खाद प्रसंस्करण की यूनिट लगायी जायेगी. अबतक दो कंपनियों को प्लॉट आवंटित किये गये हैं, पर इनका काम भी मार्च के बाद ही आरंभ हो सकेगा. गौरतलब है कि मेगा फूड पार्क का शिलान्यास फरवरी 2009 में किया गया था. छह साल से निर्माण कार्य चल रहा है.
काजू प्रोसेसिंग व बटर प्लांट के लिए प्लॉट मिला
मेगा फूड पार्क में एक एकड़ से अधिक का एक प्लॉट रांची के ही विजय केशो इंडस्ट्रीज को आवंटित किया गया है. इस कंपनी द्वारा काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. कंपनी को 26 वर्षों की लीज पर प्लॉट दिया गया है. दूसरा प्लॉट भी रांची के ही किचनमैट को अावंटित किया गया है. किचनमैट द्वारा पूरी, पेस्ट व बटर का प्लांट लगाया जायेगा. बैटर डोसा, उतपम, इडली आदि का पेस्ट तैयार होता है. किचनमैट को भी एक एकड़ का प्लॉट आवंटित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement