21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में ठेकेदार का नहीं मिला सुराग

रांची : खूंटी के लोबिन बगान निवासी ठेकेदार राजेंद्र प्रसाद साहू उर्फ बद्री प्रसाद एक साल से लापता है़ं उनका अब तक सुराग नहीं मिला है़ ठेकेदार की पत्नी इंदू देवी खूंटी एसपी से मिल कर पति को खोज निकालने की कई बार गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वह प्रधानमंत्री, राज्यपाल, […]

रांची : खूंटी के लोबिन बगान निवासी ठेकेदार राजेंद्र प्रसाद साहू उर्फ बद्री प्रसाद एक साल से लापता है़ं उनका अब तक सुराग नहीं मिला है़ ठेकेदार की पत्नी इंदू देवी खूंटी एसपी से मिल कर पति को खोज निकालने की कई बार गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वह प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, डीजीपी, आइजी व डीआइजी तक को ज्ञापन दे चुकी है. राज्यपाल से गुहार लगाने के बाद खूंटी पुलिस ने एक माआेवादी रांगा मुंडा को पकड़ा़ पुलिस के समक्ष उसने ठेकेदार की हत्या की बात स्वीकारी, लेकिन परिजनों के सामने वह मुकर गया़ हालांकि रांगा मुंडा की निशानदेही पर ठेकेदार का जूता मिला था, लेकिन शव आज तक नहीं मिला.


इंदू देवी का कहना है कि एक षडयंत्र के तहत उसके पति की हत्या हुई है. इसमें विभाग के कुछ अधिकारी भी शामिल है़ं जांच के बाद खुलासा हो सकता है. लापता होने के बाद 21 दिसंबर 2014 को ठेेकेदार की पुत्री के मोबाइल पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिस नंबर से धमकी भरा फोन आया था, उसे पुलिस ने ट्रेस भी किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की.
इंदू देवी ने आशंका जतायी है कि उनके पति के गायब होने में विभागीय अधिकारियाें की भी संलिप्तता है़ पुलिस को इसकी जानकारी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.
क्या है मामला
खूंटी स्थित उलीहातू में कार्य करवाने व मजदूरों को भुगतान करने के लिए 13 दिसंबर 2014 को राजेंद्र प्रसाद साहू अपनी बाइक से निकले थे़ वहां से माओवादियों ने उन्हें और उनके मुंशी को उठा लिया था, लेकिन बाद में मुंशी को छोड़ दिया था़ उसके बाद से अब तक ठेकेदार का कोई सुराग नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें