21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूंगटा-टिकमानी सहित 40 को इडी की नोटिस

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने फरजी दस्तावेज पर ‘आयरन ओर’ की खरीद बिक्री सहित अन्य आरोपों में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के 40 लोगों को नोटिस जारी किया है. जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, इसमें दीपक रूंगटा, निखिल टिकमानी सहित अन्य लोग शामिल हैं. इडी ने नोटिस जारी कर इन सभी […]

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने फरजी दस्तावेज पर ‘आयरन ओर’ की खरीद बिक्री सहित अन्य आरोपों में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के 40 लोगों को नोटिस जारी किया है. जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, इसमें दीपक रूंगटा, निखिल टिकमानी सहित अन्य लोग शामिल हैं.
इडी ने नोटिस जारी कर इन सभी लोगों को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. फरजी दस्तावेज पर आयरन ओर की खरीद-बिक्री के मामले की जांच के दौरान एसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि इस धंधे में औद्योगिक इकाइयों के मालिक, माइनिंग करनेवाली कंपनियां और क्रशर मालिक शामिल हैं.

इस अवैध व्यापार से हुई काली कमाई को जायज करार देने के लिए ‘इंट्री’ का सहारा लिया गया है. इंट्री के सहारे कागजी कंपनियों के शेयर बिक्री की खरीद दिखा कर काले धन के सफेद किया गया है. साथ ही टैक्स में छूट का लाभ भी लिया गया है. जांच के दौरान उससे संबंधित साक्ष्य मिलने के बाद इंद्रानी स्टील के दीपक रूंगटा, माइनिंग से संबंधित संजू सारडा, ओड़िशा की इंद्रानी पटनायक, रास बिहारी दास को नोटिस जारी किया गया है. कोलकाता की कागजी कंपनियों से जुड़े पलट मंडल और मयूर जैन सहित अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा रांची के व्यापारी निखिल टिकमानी को भी नोटिस जारी किया गया है. फरजी दस्तावेज पर आयरन ओर का यह मामला 2009-10 में प्रकाश में आया था. उस वक्त चाईबासा पुलिस ने फरजी दस्तावेज पर बेचे गये 10 ट्रक आरयन ओर पकड़ा था. अब इस मामले की जांच इडी कर रही है. रूंगटा ग्रुप के खिलाफ कोल ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ी की जांच दिल्ली सीबीआइ कर रही है.
जिन्हें नोटिस जारी किया गया है
दीपक रूंगटा, संजू शारडा, इंद्रानी पटनायक, रास बिहारी दास, निखिल टिकमानी, पलट मंडल, मयूर जैन, सुरेश राय, राजीन सिंह व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें