17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निराली है तिरू फॉल की छटा

बुढ़मू : बुढ़मू-राय मुख्य मार्ग पर बुढ़मू से करीब 10 किमी दूर जंगलों के बीच स्थित है तीरू जलप्रपात. यहां मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को मेला लगता है. नववर्ष के अवसर पर काफी संख्या में यहां सैलानी पहुंचते हैं. पहाड़ के ऊपर से गिरते पानी की छटा देखते ही बनती है. वर्ष […]

बुढ़मू : बुढ़मू-राय मुख्य मार्ग पर बुढ़मू से करीब 10 किमी दूर जंगलों के बीच स्थित है तीरू जलप्रपात. यहां मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को मेला लगता है. नववर्ष के अवसर पर काफी संख्या में यहां सैलानी पहुंचते हैं. पहाड़ के ऊपर से गिरते पानी की छटा देखते ही बनती है. वर्ष 2013 में सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सौजन्य से जलप्रपात के निचले सतह तक सीढ़ी का निर्माण किया गया है.

इसके अलावा यहां एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण भी हो रहा है. ज्ञात हो कि पहुंच पथ के दुरुस्त नहीं होने की वजह से इस जलप्रपात की भव्यता आमलोगों से छुपी हुई थी, लेकिन दो-तीन साल में इस जलप्रपात में सैलानियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस जलप्रपात का सुंदरीकरण कर दिया जाये, तो झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में इसकी भी गिनती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें