रांची : 21 में 10 लौह अयस्क खदानों की लीज रद्द करने पर सीएम रघुवर दास ने सहमति दे दी है. खान विभाग ने पूर्व में 10 लौह अयस्क खदानों की संचिका मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजा था. सीएम ने खान विभाग की अनुशंसा के आलोक पर लीज रद्द करने के प्रस्ताव पर अपनी […]
रांची : 21 में 10 लौह अयस्क खदानों की लीज रद्द करने पर सीएम रघुवर दास ने सहमति दे दी है. खान विभाग ने पूर्व में 10 लौह अयस्क खदानों की संचिका मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजा था. सीएम ने खान विभाग की अनुशंसा के आलोक पर लीज रद्द करने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है.
संचिका खान विभाग को वापस भेज दी गयी है. बताया गया कि अब विभाग लीज रद्द करने संबंधी आदेश जारी करेगा. इसके बाद इन खदानों की नीलामी की जायेगी.
दूसरी ओर कंपनियों के सूत्रों ने बताया कि सरकार यदि लीज रद्द करने का आदेश जारी करती है तो कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी जायेगी. एक खनन कंपनी के अधिकारी ने कहा कि सरकार जो भी हो, आदेश जारी करे उसके बाद ही अगले कदम की घोषणा की जायेगी.
फिलहाल 11 और लौह अयस्क खदानों की संचिका मुख्यमंत्री के पास निर्णय लेने के लिए लंबित है. बताया गया कि अभी इन संचिकाओं पर सीएम ने निर्णय नहीं लिया है. बताया गया कि खान विभाग 11 अन्य खदानों के लीज भी रद्द करने की अनुशंसा की है.