रांची : आज सुबह झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके करीब 8 : 05 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप झारखंड के देवघर, गिरिडीह, धनबाद सहित कई इलाके में महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके करीब रह-रहकर 5 सकेंड तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोग अपने घरो से बाहर निकल गए.भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 बताई जा रही है.भूकंप का केंद्र झारखंड के देवघर में था. भूकंप के इस झटके से कई लोगों के घरों की दीवार पर दरारें आ गई हैं.
बिहार में मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ए के सेन ने पटना में बताया कि राज्य के गया, मुंगेर, जमुई और बांका जैसे स्थानों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रांची से मिली एक रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड के देवघर, दुमका और जामताडा इलाकों में भूकंप आया. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके बिहार के भी कुछ हिस्से जमुई ,बांका ,भागलपुर आदि जिलों में महसूस किए गए.भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.भूकंप के झटके के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर शेयर करनी शुरू की. ट्विटर पर #earthquake ट्रेंड करने लगा जिसपर लोगों ने अपने अनुभव बताये….
Entire Santhal Pargana felt this turmoil. No damage reported till now. #Jharkhand #EarthQuake
— समित (@SamitLive) December 15, 2015
#Bihar के #Banka #Bhagalpur औऱ #Deoghar में भी हल्के #earthquake के झटके महसूस
— chandani chaurasia (@chandani011) December 15, 2015
Mild tremors felt in Gaya and Jamui of Bihar and Deoghar and Dhanbad of Jharkhand.#Bihar #Earthquake
— Sudhakar Singh (@sdhkr332) December 15, 2015
Earthquake felt in Jharkhand at 8:5am. #Earthquake
— Alok K N Mishra HT (@AlokKNMishra) December 15, 2015