रांची : बहू बाजार चौक के पास सोमवार को घंटों जाम के कारण आम लोग परेशान रहे. जाम शाम लगभग पांच बजे से सात बजे तक रहा. सिरमटोली चौक के बाद से लेकर बहू बाजार तक व दूसरी अोर बिशप स्कूल तक दो पहिया-चार पहिया वाहन सवार फंसे रहे. पैदल चलनेवालों को भी परेशानी उठानी पड़ी.
जाम का मुख्य कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी भी थी. वहीं बेतरतीब चल रहे वाहनों के कारण यहां स्थिति और गंभीर हो गयी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार व बाजार के दिनों में यहां अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों के अनुसार दिन के 11 बजे के आसपास व शाम पांच बजे के बाद रोजाना लोगों को इस स्थिति से गुजरना पड़ता है. वहीं रेलवे के एक बड़े अधिकारी के अनुसार इस मार्ग पर जाम के कारण लोगों का समय बरबाद होता है.