रांची : भाजपा संगठनात्मक चुनाव से प्रदेश चुनाव पदाधिकारी सह विधायक राज सिन्हा को दरकिनार कर दिया गया है. संगठनात्मक चुनाव में राज सिन्हा की ओर से दिलचस्पी नहीं लेने की वजह से अंतिम समय में प्रदेश मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह को सह प्रभारी बनाया गया. श्री सिंह को ही संगठन चुनाव कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. इन्हें संगठन चुनाव की तिथि तय कर चुनाव कराने का जिम्मा सौंपा गया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के हस्तक्षेप के बाद पार्टी की ओर से यह कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री ने 12 दिसंबर को सभी जिलाध्यक्षों से बात की. साथ ही 20 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों का चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. पार्टी की ओर से इस बाबत केंद्रीय संगठन को भी अवगत करा दिया गया है. कहा गया है कि वर्तमान प्रदेश चुनाव पदाधिकारी समय नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में समय पर संगठन चुनाव करा पाना संभव नहीं है. इसलिए शैलेंद्र कुमार सिंह को सह प्रभारी बना कर जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह की पहल पर राज सिन्हा को प्रदेश चुनाव पदाधिकारी बनाया गया था. उस वक्त भी सवाल उठाया गया था कि एक ही व्यक्ति को कार्यालय निर्माण और संगठन चुनाव की जिम्मेवारी देना सही नहीं है.