रांची: कांग्रेस के अंदर सरकार गठन को लेकर बेचैनी नहीं थमी है. कांग्रेस विधायकों ने सरकार गठन के लिए दम लगाया है. आलाकमान को मनाने में जुटे हैं. कांग्रेसी विधायकों का कुनबा एक बार फिर दिल्ली में जुट रहा है.
विधायक दिल्ली दरबार में सरकार गठन की गुहार लगायेंगे. बुधवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, विधायक गीता श्री उरांव, केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव, अनंत प्रताप देव दिल्ली के लिए रवाना हो गये. सौरभ नारायण सिंह पहले से दिल्ली में हैं. विधायक दल के नेता श्री सिंह ने दूसरे विधायकों को भी दिल्ली पहुंचने को कहा है.
दिल्ली में कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नाडीस से मिल कर सरकार गठन की संभावना की जानकारी देंगे. कांग्रेस विधायक दूसरे केंद्रीय नेताओं से भी मिलेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से भी मिल कर राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी. प्रदेश प्रभारी डॉ शकील अहमद से भी कांग्रेसी विधायक मिलेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झामुमो के साथ गंठबंधन को लेकर पहल का आग्रह होगा.