Advertisement
ट्रैफिकिंग के आरोपी के साथ दिखीं मंत्री व आइजी
रांची : सिमडेगा पुलिस की नजर में संतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी ट्रैिफकिंग के धंधे में शामिल होने का आरोपी है. अजय तिवारी और मानव तस्करी की आरोपी रही अिनमा बा 11 दिसंबर को रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में थे. उसी कार्यक्रम में मंत्री लुईस मरांडी और सीआइडी की आइजी संपत मीणा मौजूद थीं. […]
रांची : सिमडेगा पुलिस की नजर में संतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी ट्रैिफकिंग के धंधे में शामिल होने का आरोपी है. अजय तिवारी और मानव तस्करी की आरोपी रही अिनमा बा 11 दिसंबर को रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में थे. उसी कार्यक्रम में मंत्री लुईस मरांडी और सीआइडी की आइजी संपत मीणा मौजूद थीं.
तीन साल पहले सिमडेगा पुलिस ने अजय तिवारी को फरार दिखाते हुए अदालत में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. इस मामले में अनिमा बा को भी अभियुक्त बनाया गया था.
24 दिसंबर 2014 को सीआइडी ने इस बात की जानकारी सरकार को लिखे एक पत्र में दी थी. इसी संतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी के साथ सरकार की मंत्री लुईस मरांडी और सीआइडी की आइजी संपत मीणा मंच पर दिखीं. 11 दिसंबर को मेन रोड में एवीएन ग्रांड होटल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग विषय पर आयोजित सामाजिक सम्मेलन में मंत्री और आइजी संपत मीणा अतिथि बन कर पहुंची. मत्री और आइजी ने भाषण भी दिया.
अजय तिवारी बोकारो के सेक्टर-12ए के क्वार्टर नंबर 2087 का निवासी है. उसके खिलाफ सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना में कांड संख्या-55/2012 दर्ज है. पुलिस ने दोनों को फरार दिखाते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल किया था. हालांकि बाद में अदालत में अनिमा बा के खिलाफ किसी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. दोनों साउथ बिहार वेलफेयर सोसाइटी फॉर ट्राइबल संस्था से जुड़े हैं. अनिमा बा इस संस्था की सचिव हैं और अजय तिवारी कोषाध्यक्ष है.
अखबारों में छपा था फरार होने का विज्ञापन
15 जून 2013 को सिमडेगा के तत्कालीन एसपी ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग को पत्र लिख कर अनिमा बा और अजय तिवारी की तसवीर अखबारों में प्रकाशित करने के लिए अनुरोध किया था. जिसके बाद सूचना एवं जन संपर्क विभाग के द्वारा दोनों को फरार दिखाते हुए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. एसपी के पत्र के मुताबिक दोनों को ठेठईटांगर थाना कांड संख्या-55/2012 में फरार बताया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement