रांची: कॉलेज कर्मचारी बुधवार को कॉलेजों में ताला लगा कर लगभग 11 बजे रांची विवि मुख्यालय पहुंचे. वहां जम कर प्रदर्शन किया.
विवि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस की व्यवस्था कर रखी थी. विवि मुख्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील था. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी इतने उत्तेजित थे कि वे पुलिस की घेराबंदी पार करते हुए वीसी कार्यालय कक्ष पहुंच गये. वहां पर नारेबाजी की. अंत में कुलपति ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया.
इधर, कॉलेजों में तालाबंदी किये जाने से परीक्षाएं बाधित हुईं, पठन-पाठन प्रभावित रहा, प्रशासनिक व वित्तीय कार्य नहीं हुए. इससे छात्र-छात्रओं व उनके अभिभावकों को प्रमाण-पत्र आदि के लिए बैरंग वापस लौट जाना पड़ा. जेएन कॉलेज, धुर्वा में 15 मई से आरंभ हो रहे स्नातक पार्ट थ्री की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य नहीं हो सका. फलस्वरूप कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ एसके सिन्हा ने विवि के निर्देश पर मूल्यांकन कार्य अब 20 मई से कराने का निर्णय लिया है. सभी परीक्षकों को 20 मई की सुबह 10 बजे तक योगदान करने के लिए कहा गया है.