आर्किटेक्ट पास कर सकेंगे पांच हजार वर्गफीट तक के नक्शे : सीपी सिंहवरीय संवाददाता, रांची नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि रांची नगर निगम को छोटे नक्शों के निपटारे में ढील नहीं बरतने की हिदायत दी गयी है. निगम में जमा किये गये सभी छोटे नक्शों को समयावधि निर्धारित कर निपटारा करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि छोटे नक्शों के निपटारे के लिये आर्किटेक्ट को शक्तियां प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास विभाग ने इस पर काम शुरू भी कर दिया है. श्री सिंह ने कहा : आर्किटेक्टों को पांच हजार वर्गफीट तक के नक्शे स्वीकृत करने की शक्ति प्रदान की जायेगी. इससे लोगों को नक्शा निष्पादन की कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी. आर्किटेक्टों को नक्शा नियमानुसार स्वीकृत करने की जिम्मेवारी लेनी होगी. आर्किटेक्टों के स्तर से स्वीकृत किये जानेवाले नक्शों की जांच का काम भी अफसरों को सौंपा जायेगा. इससे नियमों के उल्लंघन की संभावना कम होगी. निर्माण के बाद भी संबंधित एजेंसियां विचलन की जांच करेंगी. श्री सिंह ने कहा कि विभाग को इस संबंध में जल्द नियमावली तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
आर्किटेक्ट पास कर सकेंगे पांच हजार वर्गफीट तक के नक्शे : सीपी सिंह
आर्किटेक्ट पास कर सकेंगे पांच हजार वर्गफीट तक के नक्शे : सीपी सिंहवरीय संवाददाता, रांची नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि रांची नगर निगम को छोटे नक्शों के निपटारे में ढील नहीं बरतने की हिदायत दी गयी है. निगम में जमा किये गये सभी छोटे नक्शों को समयावधि निर्धारित कर निपटारा करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement