लगाव के साथ काम करें तो सफलता मिलेगी : मुख्य न्यायाधीशसिविल कोर्ट में स्टैंडर्ड अॉपरेटिंग प्रोसिडियोर (एसअोपी) एंड ट्रेनिंग मॉड्यूल लांच किया गयातसवीर अमित दास देंगेसंवाददाता, रांची सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को झालसा के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडियोर (एसअोपी) एंड ट्रेनिंग मॉडयूल का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति आरआर प्रसाद, न्यायमूर्ति डीएन पटेल, प्रधान न्यायायुक्त अनंत विजय सिंह ने किया. मौके पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह ने कहा कि एसअोपी के तहत सात स्कीम हैं. ये सभी स्कीम समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं. इन स्कीमों को जनता तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि झालसा के लिए यह वर्ष काफी सराहनीय रहा है. कई काम हुए हैं. अगर भावनात्मक लगाव के साथ काम किया जाये, तो सफलता मिलती है. झालसा ने यही किया है. न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह भी जरूरी है कि आदिवासियों तक उनके अधिकार पहुंचे. खासकर आदिवासी बालिकाअों के लिए लिट्रेसी क्लब शुरू करने की जरूरत है. न्यायमूर्ति डीएन पटेल ने कहा कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है, साथ ही एसअोपी की भी लांचिंग हुई है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर तक कई लोक अदालत का आयोजन किया गया अौर कुल 27 लाख प्री लिटिगेशन व लिटिगेशन केस का निष्पादन किया गया. इस दौरान 651 करोड़ रुपये की राशि सेटल की गयी. उन्होंने कहा कि अच्छे नेतृत्व की बदौलत झारखंड ने ये उपलब्धियां हासिल की. न्यायमूर्ति आरआर प्रसाद ने विस्तार से एसअोपी के तहत आनेवाली स्कीम के बारे में जानकारी दी. प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह ने भी विचार रखे. मौके पर उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, एजेसी संतोष कुमार, डालसा के सचिव रजनीकांत पाठक, रजिस्ट्रार लक्ष्मीकांत सहित अन्य उपस्थित थे. सात स्कीम हैं एसअोपी के तहत एसअोपी के तहत सात स्कीम हैं. इनमें विक्टिम ऑफ ट्रैफिकिंग एंड कमर्शियल सेक्सुअल एक्सप्लायेशन स्कीम, लीगल सर्विसेस टू द वर्कर्स इन द अन अॉर्गेनाइज्ड सेक्टर स्कीम, चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेस टू चिल्ड्रेन एंड देयर प्रोटेक्शन स्कीम, लीगल सर्विसेस टू द मेंटली इल एंड मेंटली डिसेबल्ड पर्सन स्कीम, इफेक्टिव इंपलीमेंटेशन ऑफ पोवर्टीएलीवियेशन स्कीम, प्रोटेक्शन लैंड इनफोर्समेंट ऑफ ट्राइबल राइट्स स्कीम, लीगल सर्विसेस टू द विक्टिम्स ऑफ ड्रग अब्यूज एंड इरेडिकेशन ऑफ ड्रग मिनास. दो दंपतियों का हुआ पुनर्मिलनआज राष्ट्रीय लोक अदालत में दो दंपतियों का पुनर्मिलन हुआ. ये आपसी विवाद की वजह से अलग-अलग रह रहे थे. इनमें लक्ष्मी लाल वर्मा अौर पूर्णिमा वर्मा तथा मो इमरान व अंजुम शामिल थे. इन दंपतियों ने एक-दूसरे को माला पहना कर साथ रहने की बात कही. बेस्ट डालसा की शील्ड सौंपीडालसा को इस वर्ष पूर्वी जोन में बेस्ट डालसा का अवार्ड मिला था. इस अवार्ड की शील्ड मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह को सौंपी गयी.
BREAKING NEWS
लगाव के साथ काम करें तो सफलता मिलेगी : मुख्य न्यायाधीश
लगाव के साथ काम करें तो सफलता मिलेगी : मुख्य न्यायाधीशसिविल कोर्ट में स्टैंडर्ड अॉपरेटिंग प्रोसिडियोर (एसअोपी) एंड ट्रेनिंग मॉड्यूल लांच किया गयातसवीर अमित दास देंगेसंवाददाता, रांची सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को झालसा के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडियोर (एसअोपी) एंड ट्रेनिंग मॉडयूल का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement