यीशु अच्छे बच्चे थे, आप भी अच्छे बनें फोटो सुनीलऑल चर्चेज कमेटी ने बांटी क्रिसमस की खुशियांलाइफ रिपोर्टर @ रांची वंचित तबकों के बच्चों के लिए विभिन्न चर्च की ओर से चिल्ड्रेंस क्रिसमस सेलिब्रेशंस- 2015 का आयोजन किया गया़ गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिशप पीएस डाहंगा ने कहा कि यीशु में बचपन से ही विनम्रता, आज्ञाकारिता, अनुशासन और न्यायप्रियता जैसे गुण थे़ बच्चे भी इन गुणों को आत्मसात करे़ं नेकदिल इनसान और अच्छे नागरिक बन कर समाज देश की सेवा करे़ं विवा इंडिया, दिल्ली के निदेशक गैरी कमाल ने कहा कि बच्चों के लिए इस आयोजन ने विभिन्न चर्च और इसके संगठनों को एक मंच पर लाया है़ यह अच्छी पहल है़ जीइलए चर्च के मॉडरेटर बिशप जोहन डांग, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा, बिशप अमृत जय एक्का, रेव्ह अगस्तुस एक्का, इमानुएल सांगा, रेव्ह टीएस सिरिल हंस, फादर अगुस्टीन केरकेट्टा, पास्टर नोएल कच्छप, शीला लकड़ा, सिरिल लकड़ा व अन्य ने भी बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी़बच्चे और युवाओं ने पेश किए कार्यक्रमसांता क्लॉज के साथ- साथ युवाओं ने भी बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम पेश किये़ जीइएल चर्च के युवाओं ने एक्शन सांग तेरी बाहों में मैंने पाया है प्यार ही प्यार… पेश किया़ मर्सी होम, पीएच चर्च व ऑल चर्चेज कमेटी की युवा शाखा ने गीत, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के युवाओं ने पपेट शो, सीएनआइ और आरसी चर्च के युवाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया़ कॉयर टीम ने क्रिसमस के गीत प्रस्तुत किये़ मंच का संचालन ओमेगा रॉय, निहाल टोप्पो व प्रेम प्रकाश तिर्की ने किया़ आयोजन में रेव्ह सन्नी डाहंगा, कुलदीप तिर्की, आशीष टोप्पो, सारा लकड़ा, दीपा सोनाली दादेल और कमल महतो आदि ने योगदान दिया़
BREAKING NEWS
यीशु अच्छे बच्चे थे, आप भी अच्छे बनें
यीशु अच्छे बच्चे थे, आप भी अच्छे बनें फोटो सुनीलऑल चर्चेज कमेटी ने बांटी क्रिसमस की खुशियांलाइफ रिपोर्टर @ रांची वंचित तबकों के बच्चों के लिए विभिन्न चर्च की ओर से चिल्ड्रेंस क्रिसमस सेलिब्रेशंस- 2015 का आयोजन किया गया़ गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिशप पीएस डाहंगा ने कहा कि यीशु में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement